राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सेकंड एसी के बराबर सफर कराएगी एयर इंडिया

विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार से सीमित समय के लिए किराया योजना की घोषणा कर दी है। इस योजना के तहत वह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सेकंड एसी के किराए के बराबर टिकट देगी।

Update: 2017-01-06 14:19 GMT

नई दिल्ली : विमानन कंपनी एयर इंडिया ने शुक्रवार से सीमित समय के लिए किराया योजना की घोषणा कर दी है। इस योजना के अनुसार वह राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के सेकंड एसी के किराए के बराबर टिकट देगी।

यात्री छठा सकते हैं लाभ

-एयर इंडिया के एक बयान के मुताबिक, चुनिंदा मार्गों पर इकोनॉमी क्लास में ट्रेवल के लिए यात्री इस योजना का लाभ उठा सकते है।

-बयान के अनुसार नई विशेष किराया योजना गुरुवार से शुरू हुई।

-इसके तहत 6 जनवरी और 10 अप्रैल के बीच यात्री टिकट बुक कर सकेंगे।

-यात्रा 26 जनवरी से 30 अप्रैल 2017 तक होगी।

-इस योजना का शुरूआती किराया 1080 रुपए है।

-पिछला साल जून में भी कंपनी इस तरह की योजना लेकर आई थी।

-इसके तहत सितंबर में योजना की समाप्ति तक 21,678 यात्रियों ने टिकट खरीद लिए थे।

Similar News