JEE Mains Result : महामना शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने लहराया परचम
महामना शिक्षण संस्थान के सचिव रंजीव तिवारी ने बताया कि 2024 के आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षा में संस्थान द्वारा गणित समूह के कुल 18 छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की गयी, जिनमें से 15 छात्रों ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है।
Lucknow News : भाऊराव देवरस सेवा न्यास द्वारा संचालित महामना शिक्षण संस्थान वर्ष-2019 से अर्जुनगंज लखनऊ में समाज के सहयोग से शिक्षा क्षेत्र में काम कर रहा है। यह संस्थान, आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थी जो IIT(JEE) / NEET (PMT) की तैयारी करना चाहते हैं, लेकिन धनाभाव एवं संसाधनों की कमी के कारण तैयारी नहीं कर पाते हैं, ऐसे मेधावियों को कक्षा 11"वीं 12वीं की संस्कार युक्त शिक्षा के साथ नि: शुल्क इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षा की कोचिंग देता है।
महामना शिक्षण संस्थान के सचिव रंजीव तिवारी ने बताया कि 2024 के आईआईटी जेईई मेंस की परीक्षा में संस्थान द्वारा गणित समूह के कुल 18 छात्रों को निःशुल्क कोचिंग प्रदान की गयी, जिनमें से 15 छात्रों ने प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल की है। इन सफल 15 में से 3 छात्रों ने तो 95 पर्सेन्टाइल से अधिक अंक और 8 छात्रों ने 88 परसेंटाइल से अधिक प्राप्त कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। छात्रों में कार्तिकेय ने सर्वाधिक 98.31 परसेंटाइल प्राप्त किया है, वहीं अमन ने 97.42 तथा परीक्षित देशवाल ने 95.53 परसेंटाइल प्राप्त किया है।
बालिकांए भी रहीं आगे
महामना शिक्षण संस्थान बालिका प्रकल्प की संयोजिका डा. अणिमा जामवाल ने बताया कि बालिकाओं में इस वर्ष प्रिया ने प्रथम प्रयास में सर्वाधिक 98.03 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। तीन और बालिकाएं आकांक्षा, प्रतिज्ञा और हर्षिता ने द्वितीय प्रयास में 90 से ऊपर परसेंटाइल प्राप्त करने में सफल रही हैं। गत वर्षों के आँकड़ों के आधार पर इन सभी सफल विद्यार्थियों को देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिल सकेगा।
सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना
जेईई मेन 2024 की परीक्षा में विद्यार्थियों की सफलता पर महामना शिक्षण संस्थान के पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है। छात्रों की सफलता पर न्यास के संरक्षक पद्मश्री ब्रहमदेव शर्मा भाई जी, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, डा. जी एन सिंह (सलाहकार मुख्यमंत्री), प्रमोद तिवारी (पूर्व राज्य सुचना आयुक्त), ई. आदित्य कुमार, डॉ. विक्रम सिंह, डा. विनय गुप्ता, डा. निखिल सिंह, देव प्रकाश मिश्रा, अखिलेश शुक्ला, डा. सौरभ मालवीय, अनघ शुक्ला एवं संचालन समिति के सभी सदस्यों ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनायें और उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बता दें कि पिछले 3 वर्षों में संस्थान से निकले 30 विद्यार्थी देश और प्रदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों में बीटेक और एमबीबीएस की उच्च शिक्षा ले रहे हैं। संस्थान के ये सभी विद्यार्थी समाज के बिलकुल अंतिम छोर से आते हैं। इन विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा हेतु फ़ीस की व्यवस्था भी महामना शिक्षण संस्थान समाज के सहयोग से करता है।