AISSEE sainik school Admission 2025: सैनिक स्कूल के आवेदन पत्र में संशोधन की प्रक्रिया शुरू,ये है अनिवार्य डिटेल
Aissee Admission: सैनिक स्कूल में आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह गयी है तो अनिवार्य जानकारी लेकर संशोधन कर सकते हैं;
AISSEE sainik school Admission: एनटीए आज अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए आज से संशोधन प्रकृता शुरू हो गयी है । जिन भी कैंडिडेट्स ने सैनिक स्कूल प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे 26 से 28 जनवरी, 2025 के बीच अधिकृत वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE से आवेदन पत्र में संशोधित कर सकते हैं।पंजीकृत कैंडिडेट पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि के आधार पर अपने आवेदन पत्र में जरूरी संशोधन कर सकते हैं।
जनवरी तक हुए थे रजिस्ट्रेशन
Assee 2025 के लिए जिस तिथि तक आवेदन हुए थे, वो 23 जनवरी निर्धारित थी. इस दिन शाम 5 बजे तक पंजीकरण हुए थे। Aisee परीक्षा भारत के 190 शहरों में ऑफलाइन पद्धति से आयोजित होंगी.।
ऐसे सम्पादित करें फॉर्म
AISSEE 2025 Application Correction: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी आज सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के आवेदन पत्र में सुधार के लिए विंडो खोलेगी। पंजीकृत उम्मीदवार अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने फॉर्म को ऑनलाइन संपादित कर सकते हैं।
आयु सीमा?
Aisee में कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा में जो कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं उनकी उम्र 31 मार्च को 10-12 वर्ष तय की. गयी है यानि जिनका जन्म 1 अप्रैल, 2013 और 31 मार्च, 2015 (दोनों दिन शामिल) के बीच होगा वे ही योग्य माने जाएंगे IAisee के लिए कक्षा 9 के लिये वे अभ्यर्थी पात्र होंगे जिनका जन्म. 31 मार्च 2025 को 13 से 15 वर्ष के मध्य हो
कैसे करें संशोधन
आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं ।पंजीकरण सुधार विंडो के लिंक को ढूंढें और उस पर क्लिक करें। अब पंजीकरण नंबर और जन्म तिथि सहित आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करें।लॉग इन करने के बाद, आवश्यक जानकारी अपडेट करें और संशोधित आवेदन पत्र जमा करें
जानें क्या होते हैं सैनिक स्कूल
सैनिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को देश की रक्षा सेवाओं में अधिकारी बनने के लिए तैयार किया जाता है. सैनिक स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र नेशनल डिफ़ेंस अकादमी (NDA) में भी प्रवेश ले सकते हैं.सैनिक स्कूलों में पढ़ाई अंग्रेज़ी माध्यम में होती है और सीबीएसई बोर्ड का पाठ्यक्रम होता है.इस स्कूल में दाखिले के लिए ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्ज़ाम (AISSEE) आयोजित करती है.