नोएडा : अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) एक वेब पोर्टल तैयार कर रहा है, जिसके तहत इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई अब हिंदी में होगी।
अंग्रेजी की वजह से नहीं मिल पाता प्लेसमेंट
-एकेटीयू ने कॉलेजों को भी निर्देश दिए हैं कि वह स्टूडेंट्स को इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट की पढ़ाई हिंदी और अंग्रेजी दोनों में पढ़ाए।
-इससे उनका कांसेप्ट क्लीयर होगा।
-दरअसल, पिछले कुछ दिनों में प्रदेश के एकेटीयू से संबद्ध कॉलेजों में कुछ कंपनियों ने प्लेसमेंट के लिए जॉब फेयर लगाए थे।
-उनमें अधिकतर कंपनियों का अनुभव रहा है कि ज्यादातर कॉलेज के स्टूडेंटेस की अंग्रेजी कमजोर थी जिससे वे इंटरव्यू का सामना नहीं कर पा रहे थे।
-इस कारण छात्रों की जॉब मिलने में दिक्कतें आती हैं। प्लेसमेंट की स्थिति अच्छी न होने के कारण कॉलेजों से भी स्टूडेंट्स का मोह भंग हो रहा है।
-एकेटीयू के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने बताया कि स्टूडेंटस इंजीनियरिंग के कोर्स को सही तरह से समझ सकें इसके लिए इन दोनों कोर्सों को हिंदी में शुरू करने की योजना है।
-इसके लिए आईआईटी के प्रोफेसरों की सहायता ली जा रही है, इससे पोर्टल को अच्छे से तैयार किया जा सके।