AP TET EXAM 2025: आंध्र प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का परिणाम हुआ घोषित, एक्टिव एड्रेस से करें चेक

AP TET EXAM 2024: आंध्र प्रदेश TET परीक्षा का परिणाम जारी हो चुका है जो भी कैंडिडेट्स रिजल्ट देखना चाहते हैं वे अधिकृत वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं

Update:2024-11-04 19:17 IST

AP TET EXAM 2025: आंध्र प्रदेश द्वारा आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (AP TET) 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अधिकृत वेबसाइट (aptet.apcfss.in) के जरिए अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।

रिजल्ट के लिए login ID दर्ज करनी है अनिवार्य 

अधिकृत सूचना के अनुसार रिजल्ट आज 4 नवंबर को प्रकाशित कर दिया गया है। कैंडिडेट्स को AP TET 2024 स्कोरकार्ड निकालने के लिए अपनी login ID जैसे अभ्यर्थी का नाम उनकी ID, जन्म तिथि और सत्यापन कोड दर्ज करना अनिवार्य है ।

आंध्र प्रदेश शिक्षक योग्यता परीक्षा के स्कोरकार्ड 2024 में अभ्यर्थी का नाम, रोल नंबर, हॉल टिकट नंबर, श्रेणी, प्रयास किया गया पेपर, प्राप्त अंक, योग्यता स्थिति और प्राप्त प्रतिशत जैसे विवरण सम्मिलत होंगे।

इस तिथि को हुई थी परीक्षा 

AP TET की परीक्षा जुलाई 2024 परीक्षा 3 से 21 अक्तूबर तक प्रत्येक दिन दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी। प्रथम पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी दोपहर 2:30 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित हुई थी । प्रथम प्रश्नपत्र 1 ए और 1 बी कक्षा 1 से 5 तक के शिक्षकों की भर्ती हेतु संचालित किए गए थे, जबकि द्वितीय प्रश्नपत्र कक्षा 6 से 8 तक के टीचर के पदों हेतु संचालित की गयी है ।

उत्तीर्ण होने के लिए लाने होंगे इतने अंक

AP TET 2024 परीक्षा पास करने हेतु अभ्यर्थी के न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करने जरूरी हैं. पिछड़े वर्ग (BC) के कैंडिडेट्स को 50% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने की जरूरत है , अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), विकलांग और भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थी को उत्तीर्ण होने के लिए कम से कम 40% अंक प्राप्त करने अनिवार्य रूप से जरूरी हैं ।

Tags:    

Similar News