UP Board परीक्षा में होने वाला हैं, बड़ा बदलाव अब 6 की जगह 10वीं में देनी पड़ेगी 7 सब्जेक्ट की परीक्षा
UP Board 10th Exam 2024: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एग्जाम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब छात्रों को 6 की जगह 7 सब्जेक्टस का बोर्ड एग्जाम देना पड़ सकता है, अन्य जानकारी के लिए आगे पढ़े.
UP Board 10th Exam 2024: यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एग्जाम में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब छात्रों को 6 की जगह 7 सब्जेक्टस का बोर्ड एग्जाम देना पड़ सकता है। फिलहाल 6 सब्जेक्ट के बोर्ड एग्जाम होते है। जिनमें से 5 सब्जेक्ट अनिवार्य होते है। इस परिवर्तन के लिए अभी चर्चा चल रही है। जिसके बाद संसोधन का मसौदा बनाकर शासन को भेजा जाएगा। वहाँ से मंजूरी मिलने के बाद ये बदलाव किया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क (एनसीएफ) 2023 के तहत हाईस्कूल के शैक्षणिक ढ़ाचे में बदलाव लाने पर विचार चल रहा है। जिसकी शुरूआत कक्षा नौ से होगी। इसके लिए बोर्ड मुख्यालय में विशेषज्ञों की वर्कशॉप चल रही है। फिलहाल विभिन्न विषयों को वर्गीकृत किया जा रहा है। आइए आज हम जानते है कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल एग्जाम में क्या-क्या बदलाव किए जा रहे है।
कैसे होगा नए तरीके से एग्जाम-
नए पाठ्यक्रम में छात्रों को अनिवार्य रूप से तीन भाषा पढ़नी होगी। हिंदी, अंग्रेजी के अलावा संस्कृत, उर्दू आदि भाषा में से कोई एक लेना अनिवार्य होगा। चुनी हुई तीनों भाषाओं का अलग-अलग एग्जाम होगा। इनके अलावा ये 4 सब्जेक्टस होंगे- मेथेमेटिक्स एंड कंप्यूटेशनल थिंकिंग, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान व पर्यायवरण शिक्षा.
संसोधन को मंजूरी मिलती है, तो बोर्ड एग्जाम में वर्तमान से एक ज्यादा .यानि 7 सब्जेक्टस का पेपर देना होगा। इनके अलावा तीन व अतिरिक्त सब्जेक्टस का पेपर देना होगा। ये हैं- आर्ट एजुकेशन, फिजिकल एजुकेशन एंड वेल बीईंग व वोकेशनल एजुकेशन, आर्ट एजुकेशन में गायन, वादन, चित्रकला व रंजनकला, फिजिकल एजुकेशन में शारीरिक शिक्षा व योग और वोकेशनल कोर्स में मोबाइल रिपेयरिंग, ऑटोमोबाइल, रिटेल ट्रेडिंग आदि में से कोई एक विकल्प चुनना होगा। इनका मूल्यांकन स्कूल स्तर पर होगा। परीक्षकों को दूसरे स्कूल से बुलाना होगा।
साभार- Apna Bharat