नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन के बीएलएड प्रोग्राम (बैचलर ऑफ एलिमेंट्री एजुकेशन) के लिए काउंसलिंग 8 जुलाई से शुरू होगा।
पहली काउंसलिंग 8 जुलाई को
-जहां सामान्य वर्ग व शारीरिक रूप से अक्षम, सिख, क्रिश्चियन छात्रों के लिए पहली काउंसलिंग 8 जुलाई को होगी।
-एससी/एसटी और ओबीसी के लिए काउंसलिंग का आयोजन 9 जुलाई को होगा।
-स्टूडेंट्स को फीस भुगतान की जानकारी काउंसलिंग के दिन ही दी जाएगी।
-डीयू में बीएलएड में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 22 जून को हुआ था।
-प्रवेश परीक्षा में सफल छात्रों के लिए काउंसलिंग का आयोजन हो रहा है।
-कुल 400 सीटों के लिए देशभर से 10,823 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
दूसरी लिस्ट 13 जुलाई को होगी जारी
-डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन की ओर से गार्गी, लेडी श्रीराम कॉलेज, अदिति महाविद्यालय, मिरांडा हाउस,श्यामा प्रसाद मुखर्जी कॉलेज, इंस्टीट्यूट ऑफ होम इकोनॉमिक्स, जीसस एंड मेरी और माता सुंदरी कॉलेज में उपलब्ध इस कोर्स के लिए छात्राओं का ही एडमिशन होगा।
-पहली काउंसलिंग के बाद दूसरी लिस्ट 13 जुलाई को जारी होगी।
-इसके लिए 18 जुलाई को काउंसलिंग का दूसरा दौर शुरू होगा।
-तीसरी काउंसलिंग की लिस्ट 21 जुलाई और 25 जुलाई को होगी।
-काउंसलिंग के लिए स्टूडेंट्स को 10वीं और 12वीं के सर्टिफोकेट, आरक्षित वर्गों के लिए छात्र के नाम पर बना हुआ जाति प्रमाणपत्र और दिव्यांग छात्रों के लिए अक्षमता प्रमाणपत्र जरूरी है।
-इसके साथ ही दो पासपोर्ट साइज फोटो और एडमिट कार्ड लाना अनिवार्य है।