CBSE NEET Result 2017: आज आएगा परिणाम, ऐसे करें चेक

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज नेशलस एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेेस्ट (NEET) का रिजल्‍ट जारी कर सकता है। एक बार रिजल्‍ट आने के बाद आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि 12 जून को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नीट 2017 का रिजल्‍ट 26 जून तक जारी किया जाए।

Update: 2017-06-20 09:12 GMT

नई दिल्ली : सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) आज नेशलस एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेेस्ट (NEET) का रिजल्‍ट जारी कर सकता है। एक बार रिजल्‍ट आने के बाद आप इसे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। गौरतलब है कि 12 जून को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि नीट 2017 का रिजल्‍ट 26 जून तक जारी किया जाए।

ऐसे चेक करें रिजल्‍ट

-ऑफिशियल वेबसाइट cbseneet.nic.in पर जाएं।

-NEET 2017 result and rank लिंक पर क्लिक करें।

-फिर एक नया पेज खुलने के बाद अब यहां अपना रोल नंबर और अन्‍य डिटेल्‍स डालें।

-फिर रिजल्‍ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

-इसके बाद प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

12 लाख छात्रों ने दी परीक्षा

-बता दें कि, इस साल करीब 12 लाख छात्रों ने नीट की परीक्षा दी है।

-जिसमें से 10.5 लाख छात्रों ने हिंदी या अंग्रेजी में परीक्षा दी है।

-जबकि बाकि 1.25 लाख छात्रों ने 8 अन्‍य भाषाओं का चुनाव किया था।

-इस साल नीट परीक्षा 10 भाषाओं में आयोजित किया गया था।

-गौरतलब है कि, नीट के जरिए एमबीबीएस और बीडीएस कोर्सों में दाखिला दिया जाता है।

Similar News