केंद्र सरकार ने एजुकेशन के लेकर की बड़ी घोषणाएं, नेशनल एंट्रेंस के लिए बनेगी नई बॉडी

Update: 2017-02-01 09:43 GMT

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने संसद में बजट को लेकर एजुकेशन सेक्टर पर बड़ी घोषणाएं की है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एलान किया है कि नेशनल एंट्रेंस के लिए नई बॉडी बनेगी। देशभर के इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए अब सीबीएसई एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन नहीं करेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री घोषणा की है कि अगले वित्त वर्ष से अब इस तरह के एग्जाम राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी लेगी।

जेटली ने स्पष्ट किया है कि कई टेक्निकल कोर्सेज के लिए ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) अब किसी का एंट्रेंस एग्जाम नहीं ले सकेगा।

दो राज्‍यों में एम्‍स की घोषणा

इस दौरान जेटली ने स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में ध्‍यान देने की बात कहते हुए दो राज्‍यों में एम्‍स घोषणा स्‍थापित करने की घोषणा की। अब झारखंड और गुजरात में भी एम्‍स की स्‍थापना की जाएगी।

बता दें कि मौजूदा समय में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कई परिक्षाओं का आयोजन करता है। इनमें से 10वीं और 12वीं की परीक्षा के अलावा मेडिकल एंट्रेंस, आईआईटी इंजीनियरिंग एंट्रेंस, यूजीसी-नेट, स्कूलों में बहाली के लिए टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (TET) है।

Similar News