UAFU का दीक्षांत समारोह 27 मार्च को, मेधावियों को 3 भाषाओं में मिलेगी डिग्री

राजधानी स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी (UAFU) का पहला दीक्षांत समारोह सोमवार (27 मार्च) को सुबह 11.30 बजे से होगा। कार्यक्रम में इस दौरान 245 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। जिसमें विश्वविद्यालय के पहले बैच के छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्री दिए जाएंगे। खास बात यह है कि इसमें दी जाने वाली डिग्री 3 भाषाओं में लिखी होगी।;

Update:2017-03-26 19:17 IST

लखनऊ : राजधानी स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती उर्दू अरबी-फारसी यूनिवर्सिटी (UAFU) का पहला दीक्षांत समारोह सोमवार (27 मार्च) को सुबह 11.30 बजे से होगा। कार्यक्रम में इस दौरान 245 स्टूडेंट्स को डिग्री दी जाएगी। जिसमें विश्वविद्यालय के पहले बैच के छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्री मिलेगी। खास बात यह है कि इसमें दी जाने वाली डिग्री 3 भाषाओं (हिंदी, अंग्रेजी और उर्दू) में लिखी होगी।

यूनिवर्सिटी के पहले दीक्षांत में भारत सरकार के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्री डॉ अशोक लहरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इसमें गवर्नर रामनाईक भी शिरकत करेंगे। इस पहले दीक्षांत में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के नाम पर भी मेडल स्थापित किया गया है।

यूनिवर्सिटी करेगी विशिष्ट मेडल की शुरुआत

-वाईस चांसलर प्रोफेसर खान मसूद अहमद ने बताया कि यूनिवर्सिटी कुछ विशिष्ट मेडल की शुरुआत करने जा रहा है।

-अगर कोई अपने नाम से मेडल देना चाहता है तो वह इसके लिए आवेदन कर सकता है।

-हर मेडल के लिए यूनिवर्सिटी ने पांच लाख रुपए एंडोमेंट फंड निर्धारित किया है।

-यह डिमांड ड्राफ्ट के जरिए यूनिवर्सिटी के वित्ताधिकारी को देना होगा।

आगे की स्लाइड्स में जानें इन छात्रों को किया जाएगा सम्मानित

इन मेधावी छात्रों को मिलेगा मेडल

-बीए अरबी के इकरार हुसैन को ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

-इकरार के बीए में 94.5 अंक है।

-वहीं बीसीए की निदा खान को 90.4 प्रतिशत अंक लाने पर चांसलर मेडल से सम्मानित किया जाएगा।

-इसके अलावा अरबी के ही मोहम्मद हारून को 88.7 प्रतिशत अंक लाने पर वाइस चांसलर मेडल के लिए चयनित किया गया है।

-कॉन्वोकेशन में कुल 10 मेडल दिए जाएंगे।

-इसमें तीन मेडल वीसी, यूनिवर्सिटी और चांसलर के है।

-इसके अलावा 4 गोल्ड मेडल अंडरग्रेजुेएट (UG) और 3 गोल्ड मेडल पोस्ट ग्रेजुएट (PG) में दिए जाएंगे।

छात्रों का निर्धारित ड्रेस कोड

-वाईस चांसलर प्रोफेसर खान मसूद ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए ड्रेस कोड होगा।

-नए ड्रेस कोड के अनुसार छात्र सफेद कुर्ता, सफेद पैजामा, काला जूता पहनेंगे।

-जबकि छात्राएं सफेद कुर्ता, सफेज सलवार(चूड़ीदार) और महरून दुपट्टा पहनेंगी।

-वही मेल टीचर सफेद कुर्ता, सफेद पैजामा चूड़ीदार, काली सदरी और काला जूता पहनेंगे।

-फीमेल टीचर और अधिकारी क्रीम सिल्कन साड़ी (लाल बॉर्डर सहित) पहनेंगी।

-एक अंगवस्त्र भी पहनना होगा, जो यूनिवर्सिटी से मिलेगा।

Tags:    

Similar News