Ctet 2024: CTET के प्रवेश पत्र इस एक्टिव लिंक पर होंगे जारी, दिसंबर में है परीक्षा
CTET 2024: ctet 2024 की परीक्षा का प्रवेश पत्र जल्द ही अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध होगा
CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2024 का प्रवेश एडमिट कार्ड जल्द ही अधिकृत वेबसाइट (ctet.nic.in) पर उपलब्ध होगा, जिन अभ्यर्थी ने अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लिया है, वे एक्टिव लिंक पर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई CTET 2024 का एग्जाम 15 दिसंबर, 2024 रिप्रेसेंटेशनल (रविवार) को आयोजित होगा
दो शिफ्ट में होगी परीक्षा
Ctet परीक्षा 2024 शुरू में 1 दिसंबर को दो शिफ्ट मे संचालित होंगी । नोटिफिकेशन के अनुसार सीबीएसई ने निर्देश घोषित किये है कि शहरों में पंजीकृत बड़ी संख्या में कैंडिडेट्स को समायोजित करने के लिए परीक्षा 30 नवंबर को निर्धारित की जानी है। कक्षा 1 से 8 तक के शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कैंडिडेट्स की योग्यता निर्धारित करने के लिए यह परीक्षा सम्पन्न की जाती है।
जरूरी दिशानिर्देश
परीक्षा के दिन के लिए यहां जरूरी दिशानिर्देश दिए गए हैं जिनको फॉलो करना जरूरी है :
जिन कैंडिडेट्स के प्रवेश पत्र पर वैद्य या स्पष्ट फोटो या सिग्नेचर उपलब्ध नहीं हैं, वे किसी भी स्थिति में एग्जाम मे नहीं सम्मिलित हो सकते हैँ प्रवेश पत्र A4 आकार और कलर प्रिंट आउट में लें. फोटो आईडी कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना अनिवार्य है
कैंडिडेट्स को परीक्षा शुरू होने के समय से 120 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। विलम्ब होने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
कैंडिडेट्स अपना विवरण देने के लिए के लिए अपना नीला/काला बॉल प्वाइंट पेन का जरूरत होंगी
परीक्षा केंद्र में प्रवेश पत्र का प्रिंटआउट, एक फोटो पहचान पत्र, पैन, आधार, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र, बॉलपॉइंट पेन ले जा सकते है किसी भी तरह का कैलकुलेटर उपकरन आदि नहीं ले जा सकते.
, पुस्तकें, नोट्स, कागज, सोने और कृत्रिम आभूषण, प्लास्टिक पाउच, पेंसिल, स्केल, लॉग टेबल, लेखन पैड, इरेजर, कार्डबोर्ड, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, घड़ी, बटुआ, गॉगल्स, हैंडबैग, मोबाइल फोन, ईयरफोन, माइक्रोफोन, कैमरा, हेडफोन, पेन ड्राइव, पेजर, ब्लूटूथ डिवाइस, कैलकुलेटर, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, इलेक्ट्रॉनिक पेन/स्कैनर, खाद्य एवं पेय पदार्थ ले जाना वर्जित है