CUET PG 2024 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द से जल्द करे आवेदन
CUET PG 2024 Registration Last Date: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रेजुएट 2024 (CUET PG 2024) के लिए आवेदन विंडो कल बंद हो जाएगी, नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर करे आवेदन
CUET PG 2024 Registration Last Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) कल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पोस्ट ग्रेजुएट 2024 (CUET PG 2024) के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। उनके पास पंजीकरण करने का एक ही दिन का समय बचा है। उम्मीदवार अधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in के जरिए 7 फरवरी 2024 रात 12 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते है। तो वहीं एप्लीकेशन फीस 5 फरवरी रात 12 बजे से पहले तक जमा किया जा सकता है।
बता दें कि पहले आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 थी। जिसे 7 फरवरी तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया था। परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च 2024 तक किया जाएगा। एग्जाम देश भर में निर्धारित केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी सहित विभिन्न 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी। सीयूईटी पीजी स्कोरकार्ड के जरिए ही डीयू जेएनयू व बीएचयू समेत विभिन्न केंद्रीय विश्वविद्यालयों के पीजी कोर्स में एडमिशन होंगे।
दो नए एग्जाम होंगे-
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने इस बार सीयूईटी पीजी 2024 के लिए गुरूग्राम (हरियाणा) और श्रीनगर को नए परीक्षा केंद्रों के रूप में शामिल किया है। जिससे उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में अधिक विकल्प मिलेंगे। आवेदन दो परीक्षा शहरों का चयन कर सकते है। परीक्षा शहर का चयन वर्तमान व स्थाई पते के अनुसार किया जाना है।
सीयूईटी पीजी के लिए ऐसे करे आवेदन-
- सबसे पहले इसकी आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाएं।
- फिर होम पेज पर दिए गए पंजीकरण टैब पर क्लिक करें।
- अब मेल आईडी, फोन नंबर आदि दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू करें और डाक्यूमेंट अपलोड करें।
- अंत में एप्लीकेशन फीस जमा करें और सबमिट करें।
साभार- Apna Bharat