DAV ने लॉन्च किया एडमिशन ऐप, ग्रेजुएशन के लिए 20 जुलाई तक करें आवेदन

दयानंद एंग्लो वैदिक महाविद्यालय (DAV) कॉलेज ने बीए और बीएसी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। कॉलेज ने पहली बार एडमिशन एेप लॉन्च की है। ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन के साथ एेप के माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सोमवार को कॉलेज के अंदर सर्वर रूम बनाया गया। कॉलेज के प्रबंधक मनमोहन तिवारी ने सर्वर रूम का उद्घाटन किया।

Update: 2017-05-03 09:29 GMT

लखनऊ : दयानंद एंग्लो वैदिक महाविद्यालय (DAV) कॉलेज ने बीए और बीएसी कोर्सेज में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। कॉलेज ने पहली बार एडमिशन एेप लॉन्च की है। ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन के साथ एेप के माध्यम से दाखिले की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए सोमवार को कॉलेज के अंदर सर्वर रूम बनाया गया। कॉलेज के प्रबंधक मनमोहन तिवारी ने सर्वर रूम का उद्घाटन किया।

20 जुलाई तक आवेदन

-कैंडिडेट्स 20 जुलाई तक आवेदन कर सकते है।

-आवेदनों की शॉर्ट लिस्ट 1 मई से 30 जून तक जारी की जाएगी।

-एडमिशन की पहली मेरिट लिस्ट क जुलाई को जारी होगी।

-जुलाई के दूसरे और तीसरे सप्ताह तक दूसरी और तीसरे लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

-इसके मुताबिक काउंसिलिंग और दाखिले की कवायद चलती रहेगी।

-इसके साथ ही नए आवेदन भी लिए जाते रहेंगे।

क्या कहा प्रिंसिपल ने?

-प्रिंसिपल डॉ. केके पांडेय ने बताया कि इस साल से कॉलेज को डिजिटल कैंपस के तौर पर डेवलप किया जा रहा है।

-प्रिंसिपल ने कहा कि इसके लिए फीस जमा किया जाना है, जो अगले सप्ताह तक कर दिया जाएगा।

-प्रिंसिपल डॉ़ केके पांडेय ने बताया कि यह एेप कॉलेज की वेबसाइट www.davpglu.org से डाउनलोड कर सकते है।

-इसके अलावा जल्द ही स्मार्ट फोन पर स्टोर पर भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

हेल्प लाइन जारी :

एडमिशन से संबंधित किसी भी समस्या के लिए helpdavpg1@gmail.com पर ई-मेल कर जानकारी ले सकते है। इसके अलावा 75710-03600 और 7571003591 मोबाइल नंबरों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक फोन कर मदद ले सकते है।

 

 

Tags:    

Similar News