DDU University Gorakhpur: डीडीयू के अनेक विभागों में मनाया गया "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम

DDU University Gorakhpur: कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्रावास में स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरी कड़ी में छात्रावास से छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-08-19 19:48 IST

DDU University Gorakhpur (Social Media)

DDU University Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर में "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के अंतर्गत अलकनंदा महिला छात्रावास में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रावास की अभिरक्षिका प्रोफ़ेसर शोभा गौड़, अधीक्षिका डॉ. मीतू सिंह, डॉ. दीपा श्रीवास्तव सहित सभी छात्रावासियों ने पूरे मनोयोग के साथ कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम के प्रथम दिन छात्रावास में स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाली प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दूसरी कड़ी में छात्रावास से छात्राओं द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा को कुलपति प्रोफेसर राजेश सिंह ने रवाना किया। यह यात्रा कचहरी बस स्टेशन, अंबेडकर चौक सहित विभिन्न मार्गो से होते हुए छात्रावास पर आकर संपन्न हुई। महोत्सव के अंतिम दिन छात्रावास कि अभिरक्षिका प्रोफ़ेसर शोभा गौड़ और अधीक्षिका डॉ. मीतू सिंह ने छात्रावास परिसर में आम, नीम, पीपल और तुलसी के पौधों का रोपण किया।

दूसरों की आजादी का करना चाहिए सम्मान- प्रो. सुधा यादव

इसी क्रम में रसायन विज्ञान विभाग में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला का समापन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे सर्वप्रथम इस कार्यक्रम की एक विस्तृत रिपोर्ट पढ़ी गयी उसके बाद विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किये छात्र और छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के लिए विभाग के अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रो. यस के सेनगुप्ता को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया जिन्होंने सबसे पहले स्लोगन प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाने वाली स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा स्नेहा एवं संज्ञा पटेल को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया, द्वितीय स्थान पर सीमा चतुर्वेदी और तृतीय स्थान पर शिवांगी रावत रहीं। इसके साथ ही सौरभ कुमार श्रीवास्तव एवं श्रुति सिंह को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। तत्पश्चात निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सीमा चतुर्वेदी, द्वितीय स्थान राजन गोंड, तृतीय स्थान श्रुति सिंह ने प्राप्त किया। साथ ही इस प्रतियोगिता में सांत्वना पुरस्कार प्रीति प्रजापति एवं मुबस्सिरा रहमान को दिया गया। इसी क्रम में "आजादी का अमृत महोत्सव " के दौरान हुये विभिन्न कार्यक्रमों के विषय में अपने विचारों को विभाग की शिक्षक डा गीता सिंह एवं डा अत्रेश कुमार सिंह ने साझा किया। विभाग की ही शोध छात्रा रागिनी गुप्ता , श्रुति सिंह परास्नातक छात्र प्रवीण कुशवाहा, शालिनी सिंह स्नातक छात्रा स्नेहा ने विभाग में आयोजित समारोह पर अपने अनुभवों को व्यक्त किया। समापन समारोह के अंतिम चरण में रसायन विज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुधा यादव ने आजादी के अमृत महोत्सव के आयोजन के औचित्य तथा उसके महत्व पर अपना अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने सभी आगंतुकों , शिक्षकों , छात्र-छात्राओं तथा कर्मचारीगण को सम्बोधित करते हुये यह बताया कि, कैसे हमें अपनी आजादी के अधिकार का प्रयोग करते हुए दूसरों की आजादी का सम्मान करना चाहिए तथा देश और समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का भी बखूबी निर्वहन करना चाहिये। 

Tags:    

Similar News