NTA exam: jee main क़ी परीक्षा के लिए उत्तर कुंजी हुई जारी, इस वेबसाइट से करें डाउनलोड
NTA Exam : NTA exam के लिए अधिकृत website पर आंसर key जारी कर दी गयी है अभ्यर्थी अधिकृत website से आवेदन कर सकते है;
NTA EXAM: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा, 6 फरवरी को JEE MAIN 2025 की उत्तर कुंजी के विरुद्ध आपत्ति दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी । जो कैंडिडेट्स उत्तर कुंजी से संतुष्ट नहीं है, अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से 6 फरवरी तक आपत्ति दर्ज कर सकते है
आवेदन संख्या और पासवर्ड करें दर्ज
4 फरवरी को अपनी अधिकृत वेबसाइट पर आपत्ति दर्ज करने क़ी प्रक्रिया शुरू क़ी गयी थी, जेईई मेन्स 2025 प्रोविजनल उत्तर कुंजी डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करने क़ी जरूरत होगी।
आपत्ति दर्ज करने के लिए लगेगा शुल्क
कैंडिडेट्स अनंतिम उत्तर कुंजी से असंतुष्ट हैं, उन्हें प्रति प्रश्न 200 रुपये की गैर-वापसी योग्य आपत्ति शुल्क का भुगतान करके चुनौती दर्ज करने क़ी अनुमति प्रदान क़ी जाएगी। NTA द्वारा स्पष्ट है कि , "बिना औचित्य/साक्ष्य के और निर्धारित लिंक के अतिरिक्त किसी अन्य तरह से दायर की गई आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।"
Jee main परीक्षा क़ी तिथि
जेईई मेन सेशन 1 के पेपर 1 (बीई/बीटेक) की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी। पहली शिफ्ट सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक थी। वहीं, पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) की परीक्षा 30 जनवरी को द्वितीय पाली में 3 से शाम 6:30 बजे तक संचालित की गई थी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई मेन जनवरी 2025 की परीक्षा भारत के 284 शहरों और 15 देशों में आयोजित हुई थी, इस वर्ष के जनवरी सत्र में कुल 94.4% उपस्थिति प्रस्तुत की गई।
JEE Main 2025: कब जारी होगा परिणाम.?
जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी 2025 तक प्रस्तुत किया जाएगा. परीक्षा जारी करने की इस तिथि में परिवर्तन भी किया जा सकता है।उत्तर कुंजी के खिलाफ आपत्ति दर्ज करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें:
सर्वप्रथम जेईई मेन की अधिकृत वेबसाइट jeemain.nta.nic.in. पर जाएं। "JEE Mains Answer Key" लिंक पर क्लिक करें। अपनी आवेदन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। उत्तर कुंजी को डाउनलोड करें।
"आंसर-की के खिलाफ आपत्ति दर्ज करें" या "Challenging Answer Key" नाम का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करें।