DDU University Gorakhpur: आंतरिक, एसाइनमेंट और प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक 26 तक अपलोड करें महाविद्यालय

DDU University Gorakhpur: राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्नातक एवं परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-22 का परीक्षाफल शीघ्र तैयार किया जाना है।;

Written By :  Durgesh Sharma
Update:2022-08-24 20:58 IST
ddu university gorakhpur news upload the marks of internal assignment and practical examinations up to 26 colleges

DDU University Gorakhpur (Social Media)

  • whatsapp icon

DDU University Gorakhpur: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय स्नातक एवं परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर 2021-22 के आंतरिक अंक/ एसाइनमेंट/मौखिकी और प्रायोगिक परीक्षाओं का अंक अभी तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड नहीं किया है, वे 26 अगस्त तक प्रत्येक दशा में कर दें। अन्यथा उनका परीक्षाफल अनुपस्थित कर घोषित कर दिया जायेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अन्तर्गत स्नातक एवं परास्नातक द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-22 का परीक्षाफल शीघ्र तैयार किया जाना है। मगर आंत‌रिक अंक, एसाइनमेंट, मौखिकी और प्रायोगिक परीक्षाओं का अंक महाविद्यालय द्वारा प्राप्त न होने से परिणाम घोषित नहीं हो पा रहा है।

एमएससी भौतिकी चतुर्थ सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा 30 को

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के एमएससी भौतिकी चतुर्थ सेमेस्टर सीबीसीएस सत्र 2021-22 इलेक्ट्रॉनिक्स के छात्रों की प्रयोगात्मक परीक्षा 30 अगस्त को संपन्न होगी। यह जानकारी विभागाध्यक्ष प्रो. रविशंकर सिंह ने दी है।

एमएड द्वितीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षा 29 को

दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के आवासीय खण्ड एमएड द्वितीय सेमेस्टर सत्र 2021-2022 के छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी प्रायोगिक परीक्षा 29 अगस्त को पूर्वाह्न 10:00 बजे से विभाग में सम्पन्न होगी। यह जानकारी शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष और संकायाध्यक्ष प्रो. शोभा गौड़ ने दी है।

Tags:    

Similar News