DU के SOL में छात्रों के लिए दाखिले का मौका, 15 सितंबर तक ले सकेंगे एडमिशन

अंग्रेजी ऑनर्स प्रोग्राम में सबसे कम करीब ढाई हजार छात्रों ने एडमिशन लिया है। एसओएल में बिना लेट फीस के बुधवार तक दाखिला का अंतिम दिन था। अब भी छात्र लेट फीस 200 रूपए के साथ 1 से 15 सितंबर तक एडमिशन ले सकेंगे। गौरतलब है कि रेगुलर कॉलेज में एडमिशन अब समाप्त हो गए है। प्रशासन को उम्मीद है कि अब एसओएल में दाखिले की रफ्तार बढ़ सकती है। आने वाले दिने में बीते सालों के एडमिशन का रिकार्ड टूटने के आसार है।

Update: 2016-08-31 09:24 GMT

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) के रेगुलर कॉलेजों में दाखिले की प्रक्रिया अब पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। लेकिन अब भी स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में छात्रों के लिए दाखिले के आसार है। रेगुलर कॉलेजों में बीकॉम प्रोग्राम भले ही आगे रहता हो, लेकिन एसओएल में दाखिले की दौड़ में बीए प्रोग्राम ने बीकॉम को भी पछाड़ा है।

ये भी पढ़ें... DU दाखिले का आखिरी मौका, चूके छात्रों को अगले साल मिलेगा मौका

बीए प्रोग्राम में सबसे अधिक दाखिले

-बीए प्रोग्राम में अब तक 56 हजार एडमिशन हो गए हैं। लेकिन बीकॉम में 24 हजार ही दाखिले हुए हैं।

-एसओएल में 15 जुलाई से शुरू दाखिले की दौड़ में करीब 1 लाख एडमिशन हुए हैं।

-अब तक 1,23,107 स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं।

ये भी पढ़ें... UPSC में 117 पदों के लिए वैकेंसी, 15 सितंबर तक करें आवेदन

एसओएल निदेशक ने क्या कहा?

एसओएल निदेशक प्रो. सीएस दुबे का कहना है कि बीकॉम और बीए के बाद पॉलिटिकल साइंस तीसरे नंबर पर है। अब तक इस कोर्स में लगभग 8 हजार से अधिक छात्रों ने एडमिशन लिया हैं। जबकि बीकॉम ऑनर्स चौथे नंबर पर है। करीब 5,544 छात्र इस कोर्स में दाखिला ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें... CCSU में 6 सितंबर को LLM की काउंसलिंग, 220 सीटों के लिए होगा एडमिशन

लेट फीस के साथ ले सकेंगे दाखिले

-अंग्रेजी ऑनर्स प्रोग्राम में सबसे कम करीब ढाई हजार छात्रों ने एडमिशन लिया है।

-एसओएल में बिना लेट फीस के बुधवार का दाखिला का अंतिम दिन था।

-अब भी छात्र लेट फीस 200 रुपए के साथ 1 से 15 सितंबर तक एडमिशन ले सकेंगे।

-गौरतलब है कि रेगुलर कॉलेज में एडमिशन अब समाप्त हो गए हैं।

-प्रशासन को उम्मीद है कि अब एसओएल में दाखिले की रफ्तार बढ़ सकती है। आने वाले दिने में बीते सालों के एडमिशन का रिकार्ड टूटने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें... IIT पटना के 26 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, 19 सितंबर तक करें अप्लाई

Tags:    

Similar News