इस युनिवर्सिटी से करें लॉ के डिप्लोमा कोर्सेस, आवेदन शुरू

Update:2018-08-21 15:21 IST

नई दिल्ली: नलसार यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ नलसरूल, हैदराबाद में कानून के विभिन्न डिप्लोमा कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन मांगा है। जिसका विवरण इस प्रकार है-

कोर्स का नाम:

पीजी डिप्लोमा इन इंटरनेशनल हयूमनटेरियन लॉ (PGDIHL) {दूरस्थ शिक्षा}

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एविशन लॉ एन्ड एयर ट्रान्सपोर्ट मैनेजमेंट (PGDALATM)

एमए इन एविशन लॉ एन्ड एयर ट्रान्सपोर्ट मैनेजमेंट

पीजी डिप्लोमा इन पैटेंटस लॉ (PGDPL)

पीजी डिप्लोमा इन मीडिया लॉ (PGDML)

पीजी डिप्लोमा इन साइबर लॉ (PGDCL)

योग्यता और चयन प्रक्रिया

किसी भी विषय से स्नातक की डिग्री हो।

परीक्षा केंद्र: हैदराबाद

आवेदन कैसे करें:

आवेदन पत्र जमा करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइट www.nalsarpro.org 06 अगस्त 2018 से 10 सितंबर 2018 तक वेबसाइट पर खुला होगा।

आवेदन पत्र वेबसाइट www.nalsarpro.org से डाउनलोड किया जा सकता है और निर्धारित शुल्क के साथ औपचारिक रूप से भरे हुए फॉर्म और दस्तावेजों को अंतिम तिथि से पहले दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, नलसार तक पहुंचना चाहिए।

'ऑनलाइन आवेदन पत्र' की विधिवत प्रमाणित हार्ड कॉपी "दूरस्थ शिक्षा निदेशालय", नलसार विश्वविद्यालय कानून, न्यायमूर्ति शहर, शमीरेट, मेडचल जिला, हैदराबाद -500101 के पते पर भेजना है। 'ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तारीख से 10 दिनों के भीतर।

डाउनलोड किए गए आवेदन पत्र को ए 4 आकार के कागज़ पर प्रिंट होना चाहिए। प्रवेश के लिए अधूरे आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम ​तारीख 10 सितम्बर है। अधिक जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट www.nalsarpro.or पर जाएं।

 

Tags:    

Similar News