SNAP 2024: MBA में एडमिशन के लिए SNAP 2025 में करें रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया
SNAP 2024: अगर MBA करने के लिए SNAP में आवेदन करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ तय मापदंड हैं;
SNAP 2025: सिम्बायोसिस सेंटर फॉर मैनेजमेंट एंड ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट द्वारा SNAP 2025 के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है I जो भी कैंडिडेट्स `MBA करके मैनेजमेंट क्षेत्र में आना चाहते हैं वे योग्य अभ्यर्थी www.snaptest.org पर जाकर आवेदन कर सकते हैं I
SNAP के लिए तय योग्यता
जो भी अभ्यर्थी SNAP 2025 के लिए अप्लाई करने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण होना चाहिए I अंतिम वर्ष के स्टूडेंट्स भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं I उन्हें आवश्यक प्रतिशत के साथ अपनी डिग्री पूर्ण की होनी चाहिए Iबिजनेस एनालिटिक्स (बीए) में MBA प्रोग्राम के लिए कैंडिडेट्स के पास स्नातक के साथ साथ कम से कम दो वर्ष का कार्यानुभव होना जरुरी है I इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट एंड मैनेजमेंट (IDM) प्रोग्राम में MBA के लिए किसी भी इंजीनियरिंग स्ट्रीम (BE/BTECH) बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BARCH) या बैचलर ऑफ प्लानिंग (BPLAN) डिग्री होनी अनिवार्य है ।
SNAP की परीक्षा का आयोजन
SNAP 2024 में रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 22 नवंबर 2024 निश्चित की गई है I SNAP परीक्षा SCMHRD में प्रवेश के लिए प्राथमिक स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में कार्य करती हैI SNAP की परीक्षा 3 निर्धारित तिथियों 8 दिसंबर, 2024 (रविवार), 15 दिसंबर, 2024 (रविवार) और 21 दिसंबर 2024 को आयोजित की जाएगी I योग्यता से संबंधी अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट्स सिम्बोसिस की अधिकृत वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं I
ये है SNAP के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
SNAP के पंजीकरण के लिए Snaptest.org पर विजिट करें इसके बाद अभी आवेदन करें या नए पंजीकरण बटन पर क्लिक करें I लॉगिन आईडी और पासवर्ड बनाने के लिए आवश्यक जानकारी दर्ज करें I ऑनलाइन पंजीकरण करें स्नैप परीक्षा के लिए परीक्षा तिथि और शहर का सिलेक्शन करें . स्कैन की गयी फोटो लगाएं 2250 रूपए पंजीकरण शुल्क भुगतान करें I ऑफलाइन शुल्क का भुगतान करें I डिमांड ड्राफ्ट का ऑप्शन चुनें I शिक्षा संबंधी जानकारी का विवरण दर्ज करें , कोर्स का चयन करें I फीस का भुगतान करें और फॉर्म सब्मिट करें