DU में दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी, छात्र 7 जुलाई तक लिए जाएंगे एडमिशन

Update: 2016-07-05 10:34 GMT

नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में अकेडमिक सेशन 2016-17 में एडमिशन के लिए मंगलवार को दूसरी कट ऑफ लिस्ट जारी हो गई है। इस लिस्ट के आधार पर गुरुवार तक एडमिशन लिए जाएंगे।

छात्रों के पास एडमिशन की संभावनाएं

-पहली लिस्ट के एडमिशन में पहले और दूसरे दिन आई परेशानियों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है।

-पहली लिस्ट में कुछ कॉलेजों में कुछ कोर्सेज की ही सीटें भरी हैं। अभी भी छात्रों के पास एडमिशन की संभावनाएं हैं।

-पहली कट ऑफ की तरह ही छात्रों को कॉलेज और कोर्स का ऑनलाइन सेलेक्शन कर फॉर्म डाउनलोड करके कॉलेज जाना होगा।

-कॉलेज की ओर से ऑनलाइन दाखिला मंजूर होने के बाद ही छात्र ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकेंगे।

-डीयू में पहली कट ऑफ लिस्ट के दाखिले शनिवार को खत्म हो चुके हैं।

-पहली कट ऑफ लिस्ट के पहले और दूसरे दिन एडमिशन पोर्टल के धीमी गति से चलने के कारण काफी छात्र दाखिले से वंचित रह गए।

बीते शुक्रवार को डीयू प्रशासन ने पोर्टल की प्रोग्रामिंग में बदलाव किए।

एडमिशन गाइडलाइन देखें जरूर

-पहली लिस्ट के आधार पर नामी कॉलेजों में भी बीकॉम, ईको, गणित, अंग्रेजी और बीए प्रोग्राम की सीटें हाई कट ऑफ की वजह से भर नहीं पाई हैं।

-कुछ कॉलेजों में राजनीति शास्त्र, भूगोल, सोशोलॉजी और इतिहास जैसे कोर्सेज की सीटें पहली लिस्ट में ही भर गई।

-अब छात्रों को यह ध्यान रखना होगा कि इस कट ऑफ में जिस भी कॉलेज के कोर्स में एडमिशन मिल रहा हो, उसे अपनी सीट कंफर्म करनी होगी।

-प्रशासन की सलाह है कि कट ऑफ देखने के बाद कॉलेज की कट ऑफ पर जाकर भी दाखिला गाइडलाइंस जरूर देखें।

ये जरूरी डॉक्यूमेंट्स साथ लें

-10वीं की बोर्ड परीक्षा का सर्टिफिकेट

-दसवीं की मार्कशीट

-12वीं का मार्कशीट

-बारहवीं का प्रोविजनल या ओरिजनल सर्टिफिकेट

-चरित्र प्रमाण पत्र (हालिया जारी)

-बोर्ड या यूनिवर्सिटी से माइग्रेशन सर्टिफिकेट या स्कूल का ट्रांसफर सर्टिफिकेट

-सेल्फ अटेस्टेड 2 से 4 पासपोर्ट साइज फोटो

-छात्र के नाम, एससी/एसटी/पीडब्लयूडी/कश्मीरी विस्थापित का सर्टिफिकेट

-छात्र के नाम जारी ओबीसी सर्टिफिकेट (नॉन-क्रीमी लेयर के लिए)

-ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर के लिए आय प्रमाण पत्र (स्वयं सत्यापित)

Tags:    

Similar News