हरियाणा सरकार ने बनाई योजना, युवाओं को घर बैठे मिलेगा रोजगार

सरकार ने राज्य के पोस्ट गेजुएट (पीजी) युवाओं के लिए योजना शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना के अनुसार घर बैठे 100 घंटे काम करने के बदले युवाओं को 9000 रुपए का मानदेय मिलेगा। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। हरियाणा सरकार का अनुमान है कि इस योजना को तहत करीब 30 हजार युवाओं को लाभ पहुंचाएगा। इसमें लगभग 324 करोड़ का वित्तीय खर्च आएगा। इसमें प्राइवेट सेक्टर भी शामिल हो सकता है।

Update: 2016-11-03 11:49 GMT

हरियाणा : सरकार ने राज्य के पोस्ट गेजुएट (पीजी) युवाओं के लिए योजना शुरू करने का फैसला किया है। इस योजना के अनुसार घर बैठे 100 घंटे काम करने के बदले युवाओं को 9000 रुपए का मानदेय मिलेगा। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।

हरियाणा सरकार का अनुमान है कि इस योजना को तहत करीब 30 हजार युवाओं को लाभ पहुंचाएगा। इसमें लगभग 324 करोड़ का वित्तीय खर्च आएगा। इसमें प्राइवेट सेक्टर भी शामिल हो सकता है।

ये है योजना

-योजना के अनुसार एक वेब पोर्टल भी तैयार किया गया है। जिसका नाम 'सक्षम शिक्षित युवा-सम्मानित हुआ' है।

-दरअसल योजना के तहत पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा।

-इसके लिए युवाओं को हर माह 100 घंटे का काम करने के बदले 9000 रुपए मिलेंगे।

-इसके अलावा, नियम के मुताबिक लाभ लेने के लिए आवेदनकर्ता को हरियाणा राज्य का ही होना चाहिए।

-इसके साथ ही वह दिल्ली, चंडीगढ़ या हरियाणा की ही किसी यूनिवर्सिटी से पीजी कर चुका हो।

-राज्य में करीब 8 लाख शिक्षित युवा हैं जो सरकार की ओर से शुरू की गई विभिन्न रोजगार योजनाओं के लिए रजिस्टर कर चुके हैं।

योजना के तहत रखी गई एज लिमिट

-यह सुविधा अधिकतम 3 सालों के लिए मिलेगी।

-ताकि इस दौरान युवा कोई बेहतर रोजगार हासिल करने के लिए खुद को सक्षम बना सकें।

-मुख्यमंत्री ने बताया कि पीजी तक की पढ़ाई कर चुके युवा वर्ग के लिए सरकार ने इस दिशा में पहल शुरू की है।

-रोजगार कार्यालयों में पंजीकृत करीब 1100 युवाओं को पहले चरण में इसका लाभ मिलेगा।

-मुख्यमंत्री ने कहा कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए अधिकतम 35 साल की होगी। जबकि तीन साल तक ही इसका फायदा मिल पाएगा।

Similar News