LU में हिंदवी स्वराज दिवस का आयोजन, स्टूडेंट्स ने CM की फ्लीट को दिखाए काले झंडे

राजधानी के लखनऊ यूनिवर्सिटी में आज (7 जून ) हिंदवी स्वराज दिवस मनाया गया। समारोह में सीएम आदित्यनाथ और गवर्नर रामनाईक समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। सीएम योगी और रा

Update: 2017-06-07 13:45 GMT

लखनऊ : राजधानी के लखनऊ यूनिवर्सिटी में आज (7 जून ) हिंदवी स्वराज दिवस मनाया गया। समारोह में सीएम आदित्यनाथ और गवर्नर रामनाईक समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। सीएम योगी और रामनाईक शाम 5 :30 बजे कार्यक्रम में पहुंचे जहां उन्होंने शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। इससे पहले स्टूडेंट्स ने यूनिवर्सिटी के गेट नंबर एक पर सीएम की फ्लीट को काले झंडे दिखाए। सीएम फ्लीट को काले झंडे दिखाने पर अंकित सिंह, बाबू, अनिल यादव, माधुरी सिंह, विनीत कुशवाहा समेत कई स्टूडेंट्स को अरेस्ट कर लिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए लाठीचार्ज भी किया।

ये लोग रहे मौजूद

- कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ और रामनाईक के साथ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे।

- इस शुभ अवसर पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम भगत सिंह कोशियारी, बौद्ध भिक्षु और एलयू के वीसी प्रोफेसर एसपी सिंह, रीता बहुगुणा जोशी और अन्य बड़े ननेताओं ने भी शिरकत की।

सीएम की फ्लीट को दिखाया काला झंडा

- कार्यक्रम में पहुंचने से पहले सीएम आदित्यनाथ की फ्लीट को स्टूडेंट्स ने काला झंडा दिखाया।

- इसके चलते सीएम की फ्लीट लगभग 5 मिनट तक गेट नंबर 1 पर रोकी गई।

ये था विरोध का करण

-समाजवादी छात्रसभा, आईसा, एसएफआई के छात्र नेताओं ने बताया कि सीएम योगी आदित्यनाथ छत्रपति शिवाजी महाराज के एक कार्यक्रम में विश्वविद्यालय आये थे।

-इस कार्यक्रम के जरिये छात्रो पर जबरन भगवाकरण को थोपने की साजिश की जा रही थी।

-इसी साजिश के चलते छत्रपति शिवाजी के इस समारोह को हिंनदवी साम्राज्योत्सव की संज्ञा दी गयी।ये तानाशाही नहीं बर्दाश्त करेंगे।इसीलिए काले झंडे दिखाकर विरोध किया।

-पूजा शुक्ला ने बताया कि योगी सरकार की दमनकारी पुलिस और कंमांडो ने छात्रों को अपराधियो की तरह पीटा।लेकिन हमारा संघर्ष जारी रहेगा।

सीएम योगी ने दी सबको बधाई

- सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम में मौजूद सभी बरिष्ठ नेता और मंत्रियों को बधाई दी।

- उन्होंने कहा कि मुझे ख़ुशी है कि पिछले कई सालों से शिवाजी के राज्यारोहण का हम इतने उल्लास के साथ आयोजन करते हैं।

- आगे उन्होंने कहा कि मैं जब समारोह में आ रहा था तो कुछ लड़के मेरा विरोध कर रहे थे की हिंदवी समारोह नाम क्यों रखा।

- फिर मुझे सवामी विवेकानंद की बात याद आई कि जिसको अपने कौम की जानकारी ना हो वो अपने भूगोल को कभी सुरक्षित नहीं रख सकता।

और क्या बोले सीएम आदित्यनाथ...

- सीएम योगी ने कहा कि हिंवि स्वराज दिवस के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं उनकी कुंठित मानसिकता है। इस युग का प्रधान धर्म राष्ट्रधर्म है। इससे बड़ा कोई धर्म नहीं।

- शैक्षिक संस्थाओं को इस विकृति मानसिकताओं से निपटना होगा। अकादमिक संस्थाओं को इस मामले में आगे आना होगा।

- प्रदेश सरकार ने एक एमओयू साइन करने का विचार किया है ताकि महारष्ट्र के साथ यूपी की सांस्कृतिक विचारधारा का आदान प्रदान हो सके।

इस पर्व पर काला झंडा दिखाना आतंकिक

- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शिवाजी के इस पर्व पर काले झंडे दिखाने वालों को पता है कि ये आतंकिक है। और अगर लोगों का स्वाभिमान जाग गया तो इनको जगह नहीं मिलेगी।

-ये वही लोग हैं जिन्होंने चीन के आक्रमण के समय चीन के लिए खुफियागिरी की और देश के अंदर अकादमिक संस्थाओं में बैठकर नक्सलवादी सोच को बढ़ावा देते हैं।

- ये लड़ाई सिर्फ कश्मीर या बस्तर में ही नहीं हर जगह है। इसीलिए अपने हिंदू होने पर गर्व करें।

क्या बोले गवर्नर ?

- गवर्नर रामनाईक ने सबका आभार किया। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को अगले साल और बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा।

-महारष्ट्र और यूपी का रिश्ता बहुत पुराना और अटूट है।

- अयोध्या से निकलकर श्रीराम सबसे ज़्यादा महारष्ट्र में रहे। इसीलिए स्वराज्य दिवस पूरे देश में मनाया जाता है।

देखें वीडियो

Full View

Similar News