ICSE 10th improvement exam marks on digilocker : आज 12 अगस्त 10वीं की मार्कशीट Digilocker से कर सकेंगे डाउनलोड, OTP के जरिये एक्टिव होगा Link

ICSE 10 वीं इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंट परीक्षा का रिजल्ट कैंडिडेट्स को आज यानि 12 अगस्त से डिजिलॉकर पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हो जाएगा कैंडिडेट निर्देशित माध्यम से रिजल्ट का printout लेसकते हैं

Written By :  Garima Shukla
Update:2024-08-12 10:49 IST

icse 10th improvemnt exam 2024 result on Digilocker : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10 अगस्त को results.cisce.org पर जारी हुआ ICSE/ 10वीं का इम्प्रूवमेंट मार्कशीट 12 अगस्त यानि आज से DIGILOCKER पर डाउनलोड करने के लिए जल्दी ही उपलब्ध करवा दी जाएगी । कैंडिडेट सीबीएसई द्वारा निर्देशित डिजिलॉकर लिंक पर जाकर मांगी गयी डिटेल को सब्मिट करके अपनी हाईस्कूल परीक्षा के मार्कशीट या रिजल्ट प्रति का प्रिंट आउट ले सकेंगेI

ICSE10वीं IMPROVEMENT EXAM 2024 MARKS:
संशोधित अंक 
का फॉर्मट 

Digilocker पर स्टूडेंट्स के जिन एक या दो विषयों की परीक्षा में शामिल हुए थे उसके फाइनल अंक प्राप्त कर सकेंगे। इम्प्रूवमेंट परीक्षा में प्राप्त अंक ही अंतिम माने जायेंगे, पहले वाले अंक रद्द कर दिए जाएंगे। संशोधित मार्कशीट स्टूडेंट्स से संबंधित स्कूल में कुछ दिन बाद भेज दी जाएगी जहां से इसे प्राप्त कर सकेंगे। रिजल्ट संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ICSE10 वीं IMPROVEMENT EXAM 2024 MARKS: OTP से एक्टिव होगा लिंक

डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिव करने के लिए स्टूडेंट्स आयोग द्वारा निर्देशित लिंक पर जाएं फिर इसके बाद स्टार्ट अकाउंट क्रिएशन पर क्लिक करें।वहां मांगी गई सभी डिटेल्स दर्ज करके स्कूल की तरफ से दिए गए कोड दर्ज करें। ये प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूछी गयी अपनी सभी डिटेल्स का वैरिफिकेशन करें और मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके बाद स्टूडेंट्स के दिए गए नम्बर पर OTP आएगा उस कोड को दिए गए ऑप्शन पर दर्ज करें। ओटीपी दर्ज करते ही डिजिलॉकर एक्टिवेशन सफल हो जाएगा।

ICSE 10वीं IMPROVEMENT EXAM 2024 MARKS: ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले स्टूडेंट्स सीबीएसई द्वारा जारी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद 10वीं रिजल्ट डिजिलॉकर लिंक पर विजिट करें। वहां बाद डिजिलॉकर इंडेक्स नंबर भरें और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करके सबमिट कर दें । स्टूडेंट्स का 10वीं 2024 का रिजल्ट कम्प्यूटर स्क्रीन पर होगा। रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।



Tags:    

Similar News