IGNOU Result 2021: इग्नू ने जून सत्र के टर्म एंड एग्जाम और री-इवैल्युएशन का रिजल्ट किया जारी, इनके परिणाम हो सकते हैं रद्द
IGNOU Result 2021: अब IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट कर अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
IGNOU Result 2021: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय यानी इग्नू (IGNOU) ने जून, 2021 की टर्म-एंड परीक्षा और री-इवैल्युएशन के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं (Term-end examination and re-evaluation examination results declared) । अतः जो भी अभ्यर्थी इग्नू जून टीईई (TEE) 2021 तथा ऑफलाइन री-इवैल्युएशन (re-evaluation) एग्जाम में शामिल हुए थे, वो अब IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर विजिट कर अपने स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, कि इग्नू ग्रेड कार्ड भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इग्नू के जो भी उम्मीदवारों अंडर ग्रेजुएट या यूजी (UG), पोस्ट ग्रेजुएट या पीजी (PG), पीजी डिप्लोमा (PG Diploma) और सर्टिफिकेट कोर्स (Certificate Course) के इग्नू जून टर्म एंड एग्जाम 2021 में शामिल हुए थे वो अपने एनरोलमेंट नंबर की मदद से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हम आपको नीचे बता रहे हैं, कि इग्नू रिजल्ट, 2021 को आप कैसे देख सकते हैं और किस प्रकार स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे देखें IGNOU Result 2021 (Aise dekhe IGNOU Result)
-सबसे पहले उम्मीदवार इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
-फिर, होम पेज पर अलर्ट सेक्शन में जाएं।
-अब यहां, 'Result for Term End June 2021 Examination' or 'Re-evaluation Result of TEE - June 2021' लिंक दिखेगा। आप इस पर क्लिक करें।
-अब आप अपना एनरोलमेंट नंबर टाइप कर उसे सबमिट पर क्लिक करें।
-अब आपके स्क्रीन पर इग्नू ग्रेड कार्ड खुल जाएगा।
-इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर रखें। यह भविष्य में आपके काम आएगा।
इग्नू ने जारी किया जरूरी नोटिस (IGNOU issued important notice
)-रिजल्ट जारी करने के साथ-साथ इग्नू ने उन उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी नोटिस जारी किया है, जिन्हें अनुचित साधनों के तहत बुक किया पाया गया।
-नोटिफिकेशन के आधार पर अगर, किसी छात्र को अनुचित साधनों के तहत बुक किया गया पाया जाता है, तो वैसी स्थिति में उक्त छात्र का रिजल्ट रद्द कर दिया जाएगा।
जुलाई, 2021 सत्र के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी (Application date extended for July)
वहीं, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई, 2021 सेशन (सत्र) के लिए ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के विभिन्न प्रोग्राम कोर्सेज में नए एडमिशन (IGNOU Admission 2021 July) के आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। ज्ञात हो, कि कोई भी इच्छुक छात्र अब 31 अक्टूबर, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे उम्मीदवार जो इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के किसी भी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं और किन्हीं वजहों से अब तक दाखिला नहीं ले पाए हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। ऐसे उम्मीदवार जल्द दाखिला लेकर अपनी सीट सुनिश्चित कर सकते हैं।