Good News: IIMC जल्द ही लॉन्च करेगा संस्कृत में जर्नलिजम कोर्स

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (आईआईएमसी) ने शुक्रवार (18 जुलाई) को संस्कृत जर्नलिजम का कोर्स ऑफर करने का निर्णय लिया है। अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को आईआईएमसी एग्जिक्युटिव काउंसिल की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। आईआईएमसी में संस्कृत जर्नलिजम का कोर्स एचआरडी मिनिस्ट्री के अधीन श्री लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ के सहयोग से कराया जाएगा।

Update:2017-08-18 20:59 IST

नई दिल्ली : इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मास कम्यूनिकेशन (आईआईएमसी) ने शुक्रवार (18 जुलाई) को संस्कृत जर्नलिजम का कोर्स ऑफर करने का निर्णय लिया है।

अधिकारियों ने कहा कि शुक्रवार को आईआईएमसी एग्जिक्युटिव काउंसिल की मीटिंग संपन्न हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। आईआईएमसी में संस्कृत जर्नलिजम का कोर्स एचआरडी मिनिस्ट्री के अधीन श्री लाल बहादुर शास्त्री संस्कृत विद्यापीठ के सहयोग से कराया जाएगा।

आईआईएमसी के डायरेक्टर जनरल केजी सुरेश का कहना है कि 'यह जर्नलिजम में तीन महीने का एडवांस कोर्स होगा जिसमें विश्वविद्यालय की देखरेख में संस्कृत पढ़ाने का काम होगा।'

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

उर्दू में एक फुल टाइम कोर्स शुरू

सुरेश ने बताया कि 'भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहित करने की कोशिश हमने की है। हमने उर्दू में एक फुल टाइम जर्नलिजम कोर्स शुरू किया। इसके बाद मराठी और मलयालम में। इंस्टीट्यूट में भारतीय जर्नलिजम का भी एक डिपार्टमेंट होगा।'

इस कोर्स को करने वाले छात्रों के लिए करियर की संभावना पर सुरेश का कहना है कि 'हमने डीडी में वार्तावली कार्यक्रम शुरू किया है। ऑल इंडिया रेडियो में संस्कृत बुलेटिन चल रहा है। कुछ संस्कृत की पत्रिकाएं भी शुरू होने वाली हैं। खबर और संस्कृत समझने वाले लोगों के लिए एक मार्केट है। इसकी जरूरत धीरे-धीरे सामने आएगी।'

Tags:    

Similar News