IIT में कैंपस सेलेक्शन की नई नियमावली जारी, दिसंबर से होगा छात्रों का चयन

रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू से पहले ही रविवार को आईआईटी प्रशासन ने सेशन 2016-17 के कैंपस सेलेक्शन की नई नियमावली जारी कर दी। प्रशासन ने कहा कि प्री-प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों को अब कैंपस सेलेक्शन से दूर रखा जाएगा। पिछले सेशन (2015-16) के दौरान प्री प्लेसमेंट ऑफर स्वीकार करने वाले छात्रों ने कैंपस सेलेक्शन में हिस्सा लिया था, जो इस बार नहीं हो सकेगा। इसकी जानकारी इंटर्नशिप और प्री-प्लेसमेंट ऑफर स्वीकार करने वाले स्टूडेंटों को दी गई है। बैचलर ऑफ साइंस (बीएस), बीटेक, एमटेक डुवल डिग्री प्रोग्राम, एमएससी, एमबीए और एमडैस के अधिकतर छात्रों को जॉब मिल सकेगी।

Update: 2016-08-08 08:59 GMT

नई दिल्ली : आईआईटी के स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप और प्री प्लेसमेेंट ऑफर देने के लिए कई नेशनल, मल्टीनेशनल कंपनियों ने रविवार को रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू का आयोजन किया। यह प्रॉसेस सितंबर तक चलेगी। नई व्यवस्था दिसंबर 2016 से लागू होगी।

इस बार स्टूडेंट्स को (सेशन 2016-17) कैंपस सेलेक्शन से दूर रखा जाएगा। दिसंबर से ही कैंपस सेलेक्शन कराया जाएगा।

नई व्यवस्था से बढ़ेंगे जॉब ऑफर

-रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू से पहले ही रविवार को आईआईटी प्रशासन ने सेशन 2016-17 के कैंपस सेलेक्शन की नई नियमावली जारी कर दी।

-प्रशासन ने कहा कि प्री-प्लेसमेंट पाने वाले छात्रों को अब कैंपस सेलेक्शन से दूर रखा जाएगा।

-पिछले सेशन (2015-16) के दौरान प्री प्लेसमेंट ऑफर स्वीकार करने वाले छात्रों ने कैंपस सेलेक्शन में हिस्सा लिया था, जो इस बार नहीं हो सकेगा।

-इसकी जानकारी इंटर्नशिप और प्री-प्लेसमेंट ऑफर स्वीकार करने वाले स्टूडेंटों को दी गई है।

-बैचलर ऑफ साइंस (बीएस), बीटेक, एमटेक डुवल डिग्री प्रोग्राम, एमएससी, एमबीए और एमडैस के अधिकतर छात्रों को जॉब मिल सकेगी।

छात्रों का बढ़ा उत्साह

-अमेरिका की मल्टीनेशनल बैंकिंग फर्म गोल्डमैन सैक्स में इंटर्नशिप, प्री-प्लेसमेंट के लिए स्टूडेंट्स काफी उत्साहित दिखे।

-इस कंपनी के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आए हैं।

-आईटीसी, हिंदुस्तान यूनीलिवर, माइक्रोसॉफ्ट और सैमसंग कोरिया ने भी इंटरव्यू कराया।

-डीई शॉ और डीबी डॉउट शॉ सरीखी कंपनियां भी आईआईटी कैंपस में आई हैं।

Similar News