IIT JAM : रजिस्ट्रेशन की तिथि खत्म, 10 JAN 2017 तक जारी होगा एडमिट कार्ड

देश के टॉप इंस्टिट्यूट के एमएससी कोर्स में एडमिशन दिलाने वाली परीक्षा ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (JAM 2017) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। पहले अंतिम तिथि 05 सितंबर थी लेकिन अब बढ़ाकर 13 अक्टूबर (शाम 5 बजे तक) कर दी गई है। ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की अंतिम तारीख भी 13 अक्टूबर 2016 है।

Update: 2016-10-12 15:00 GMT

नई दिल्ली : देश के टॉप इंस्टिट्यूट के एमएससी कोर्स में एडमिशन दिलाने वाली परीक्षा ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट (JAM 2017) के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है।

पहले अंतिम तिथि 05 सितंबर थी लेकिन अब बढ़ाकर 13 अक्टूबर (शाम 5 बजे तक) कर दी गई है। ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने की अंतिम तारीख भी 13 अक्टूबर 2016 है।

इन संस्थानों में मिलता है दाखिला

इस परीक्षा से आईआईटी (भुवनेश्वर, बॉम्बे, दिल्ली, गांधीनगर, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, जोधपुर, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, पटना, रुड़की और रोपड़) के एमएससी (चार सेमिस्टर), ज्वॉइंट एमएससी-पीएचडी, एमएससी-पीएचडी ड्यूल डिग्री, एमएससी-एमटेक आदि कोर्सेज में एडमिशन मिलता है।

इन विषयों में होगी परीक्षा

जैम परीक्षा 7 विषयों में आयोजित होती है जैसे बायोलॉजिकल साइंस, बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, जियोलॉजी, मैथ्स, मैथमेटिक्स स्टैटिस्टिक्स और फिजिक्स। अधिक जानकारी और आवेदन के लिए इस वेबसाइट https://jam.iitd.ac.in/index.php पर क्लिक करें।

अहम तारीखें

-एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तिथि : 10 जनवरी 2017

-परीक्षा की तारीख : 12 फरवरी 2017

-एग्जाम के रिजल्ट की घोषणा : 27 मार्च, 2017

-एडमिशन के लिए आवेदन करने की तिथि : 12 अप्रैल से 15 अप्रैल, 2017

-पहली एडमिशन लिस्ट : 02 जून

-दूसरी एडमिशन लिस्ट : 20 जून

-तीसरी और फाइनल एडमिशन लिस्ट : 03 जुलाई

-एडमिशन प्रक्रिया समाप्त होने की तिथि : 07 जुलाई

 

Similar News