ISC Result 2017: कॉपियों की री-इवैल्युएशन के बाद तथागत भाटिया ने हासिल किए 99.25%

जब इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने 12वीं क्लास 2017 के नतीजे 29 मई को जारी हुए थे। जिसमें 18 वर्षीय तथागत भाटिया को 98.5 पर्सेंट मार्क्स मिले।

Update:2017-07-12 14:39 IST

नई दिल्ली : जब इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशंस (CISCE) ने 12वीं क्लास 2017 के नतीजे 29 मई को जारी हुए थे। जिसमें 18 वर्षीय तथागत भाटिया को 98.5 पर्सेंट मार्क्स मिले।

उस वक्त तथागत यह तय नहीं कर पा रहे थे कि दोबारा कॉपी जांच की मांग की जाए या नहीं। लेकिन जब उसने दोबारा कॉपी जांच करवाने का निर्णय किया तो उसे बहुत हैरानी हुई। उसे आश्चर्य हुआ कि री-इवैल्युएशन के बाद उसको 99.25 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए और ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की।

ICSE में भी हासिल किया था दूसरा स्थान

बता दें, तथागत पहले भी आईसीएसई (दसवीं) में 99 प्रतिशत अंक पाकर देश भर में दूसरा स्थान हासिल किया था। आईसीएसई में गणित और कम्प्यूटर साइंस में 100-100 नंबर और साइंस में 99 नंबर प्राप्त किए थे।

आगे की स्लाइड्स में पढ़ें पूरी खबर...

सीआईएससीई ने की पुष्टि

तथागत ने कहा, 'मैं थोड़ा हिचक रहा था कि दोबारा कॉपी जांच से मेरे नंबर बढ़ेंगे या नहीं। लेकिन मेरे पॉलिटिकल साइंस के टीचर ने मुझे रीइवैल्युएशन के लिए जोर दिया।' पॉलिटिकल साइंस के टीचर को विश्वास था कि दोबारा कॉपी जांच होने पर मार्क्स बढ़ेंगे। तथागत की मां संगीत ने बताया, सीआईएससीई ने भी पुष्टि की है कि बेटे की अब ऑल इंडिया रैंक-2 आई है।'

Tags:    

Similar News