जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में दाखिले के लिए निकली प्रवेश परीक्षा तिथि , होंगे नि:शुल्क आवेदन
jnvs परीक्षा 2 घंटे की होगी। बच्चों को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा हाल में उपस्थित रहना है। प्रश्न पत्र में 3 खंड होंगे, जिनमें कुल 100 अंकों के 80 प्रश्न होंगे।;
JNVS entrance exam for admission 2025: नवोदय विद्यालय समिति (जेएनवी) ने जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) के द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। जो स्टूडंट्स नवोदय में पढ़ना चाहते हैं वे जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जेएनवीएसटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 सितंबर 2024 तक है। नवोदय प्रवेश 2024 (जेएनवीएसटी-2025) के लिए आवेदन करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।
JNVS 2025: प्रवेश परीक्षा तिथि
जेएनवीएसटी की तरफ से आवेदन के लिए प्रवेश परीक्षा सम्पन्न होती है। परीक्षा दो चरणों प्रथम और द्वितीय चरण में होती है। इस बार की JNV की परीक्षा 18 जनवरी 2025 को सम्पन्न की जाएगी। पहाड़ी क्षेत्रों के लिए JNVST 2025 परीक्षा 12 अप्रैल 2025 को सम्पन्न होनी है। आवेदन ऑनलाइन होंगे और विशेष बात ये है कि क्लास 6 के प्रवेश परीक्षा के आवेदन के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगाJNVS 2025: परीक्षा पैटर्न
जेएनवीएसटी प्रवेश परीक्षा 2 घंटे के लिए सम्पन्न की जाएगी। इसमें कुल 100 अंकों के लिए अंकगणित, भाषा परीक्षा और मानसिक क्षमता विषय एग्जाम में शामिल होंगे। परीक्षा 2 घंटे के लिए की होगी। बच्चों को सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक परीक्षा हाल में उपस्थित रहना है। प्रश्न पत्र में 3 खंड होंगे, जिनमें कुल 100 अंकों के 80 प्रश्न होंगे।
क्या होनी चाहिए दाखिले के लिए बच्चे की योग्यता
जो अभिभावक अपने बच्चों को नवोदय में दाखिला दिलवाना चाहते हैं वे बच्चे के लिए अपने जिले से जवाहर नवोदय कक्षा 6 प्रवेश 2025 के लिए आवेदन भर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश पाने के लिए बच्चे की आयु न्यूनतम 10 वर्ष या अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए।
कक्षा 6 में प्रवेश के लिए उन्हें एनवीएस प्रवेश प्रवेश परीक्षा 2025 उत्तीर्ण करनी होगी।
नवोदय विद्यालय कक्षा 6 में प्रवेश 2025 के लिए आवेदन करने के लिए बच्चे को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 5 उत्तीर्ण होना बेहद आवश्यक है।