UP Board 2017: इंटर में 5th रैंक लाकर शहर का नाम किया रोशन, 3 idiots से हैं इंस्पायर्ड

यूपी बोर्ड के नतीजे आज घोषित हुए हैं। इंटर में कानपूर में प्रथम स्थान और प्रदेश में पांचवा स्थान पाने वाली सताक्षी 'थ्री इडियट्स

Update: 2017-06-09 11:58 GMT

कानपुर: यूपी बोर्ड के नतीजे आज घोषित हुए हैं। इंटर में कानपूर में प्रथम स्थान और प्रदेश में पांचवा स्थान पाने वाली सताक्षी 'थ्री इडियट्स' मूवी से इम्प्रेस है। उसका कहना है कि जिस फील्ड में आप को रूचि हो इंटर के बाद उसी फील्ड में जाना चाहिए। मेरा रुझान है एक गुड इंजिनियर बनने का। मै थ्री इडियट्स मूवी से बहुत इम्प्रेस हूं। सताक्षी ने इंटर में 95 प्रतिशत नंबर लाकर प्रदेश में पांचवा स्थान प्राप्त किया।

- सताक्षी के पिता आशुतोष मिश्रा एचएल में कर्मचारी है परिवार में मां शशिलता और बाबा के साथ रहती है।

- सताक्षी का इन्ट्रेस्ट करंट जीके और न्यूज़ और क्रिकेट के प्रति अधिक है ,इसके साथ ही मौजूदा राजनीती स्थिति पर नजर भी रखती है।

- वही सताक्षी की इस उपलब्धि पर कालेज प्रशासन के भी खुशी का ठिकाना नही है। सताक्षी के हाई स्कूल में 89 प्रतिशत नंबर आए थे l

क्या कहते हैं सताक्षी के पिता?

- सताक्षी के पिता आशुतोष के मुताबिक बेटी रोजाना 8 से 9 घंटे पढ़ाई करती थी।

- हम लोग खुद उससे कहते थे कि बेटा अब सो जाओ सुबह पढ़ लेना लेकिन वह नही मानती थी।

-उसने घर में पढ़ाई का एक अच्छा माहोल बना रखा था।

-उसके लिए अलग से स्टडी रूम था जहां उसे कोई डिस्टर्ब नहीं करता था।

- सबसे अच्छी बात यह थी कि हमें कभी यह कहने की जरूरत नही पड़ी कि बेटा पढ़ाई करो।

सताक्षी के मुताबिक-

सताक्षी ने बताया कि मैंने तो सिर्फ अपना काम किया है लेकिन मुझे एक बात का अफ़सोस है कि मेरी प्रदेश में पाचवी रैंक है। मैंने बहुत तैयारी की थी। मुझे यकींन था कि मेरा प्रदेश में पहला स्थान आएगा।

- जो मुझे अच्छा लगता है, मै वही काम करती हूं।

- जब मैंने इंटर में अपने सब्जेक्ट चुने तो मैंने मैथ और फ्हिजिक्स को चुना क्यों कि यह दोनों ही सब्जेक्ट बहुत पसंद है।

- अब मुझे इंजिनियर बनना है जिसके लिए मै कोचिंग भी कर रही हूं।

- एक अच्छा इंजिनियर बनना है यह मेरा टारगेट है।

'थ्री इडियट्स' से मिली इंस्पिरेशन

उसने बताया कि मुझे थ्री इडियट्स मूवी इसी वजह से पसंद है। उसमे जो स्टोरी दिखाई गई है उससे बहुत से यूथ इम्प्रेस हुए है। उस मूवी का यही उद्देश्य था कि आप जो काम अच्छा लगता है आप उसी फिल्ड में काम करे आप का काम आसान हो जायेगा।

Similar News