कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में इन विषयों के RESULT हुए घोषित

Update: 2016-06-18 14:04 GMT

हरियाणा : कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को कई परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। बी फार्मेसी 8वें सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। मई 2016 में यह परीक्षा 61 स्टूडेंट्स ने दी थी। इनमें से 43 स्टूडेंट्स को उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

परीक्षा नियंत्रक ने क्या कहा?

-परीक्षा नियंत्रक पंकज गुप्ता ने बताया कि यूनिवर्सिटी में होने वाली एडमिशन प्रक्रिया में स्टूडेंट्स को कोई परेशानी न हो।

-इसके लिए इस महीने के अंत तक और जुलाई के पहले सप्ताह तक 30 से अधिक एग्जाम्स के रिजल्ट जल्द घोषित किए जाएंगे।

इन विषयों का रिजल्ट हुआ घोषित

इसके साथ ही परीक्षा शाखा ने दिसंबर 2015 में आयोजित एमएससी बायोटेक्नोलॉजी 5 वर्षीय इंटिग्रेटेड कोर्स प्रथम, तृतीय,5वें, 7वें और 9वें सेमेस्टर, बीएससी फिजीकल एजुकेशन हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स तीसरे सेमेस्टर, एमए मनोविज्ञान पहला और तीसरे सेमेस्टर, बीएएमसी 5वें सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए गए है।

एमएससी बायोकेमेस्ट्री पहले सेमेस्टर, एमए लोकप्रशासन प्रथम सेमेस्टर, एमबीए 5 वर्षीय 7वें और 9वें सेमेस्टर, एमएससी ज्योग्राफी तृतीय सेमेस्टर, बीएससी मल्टीमीडिया प्रथम सेमेस्टर, एमएससी माइक्रो बायोलॉजी प्रथम और तीसरे सेमेस्टर के रिजल्ट जारी हो चुके हैं।

एमएससी कंप्यूटर साइंस पहला सेमेस्टर, एमटेक तीसरे सेमेस्टर, एमएससी मास कम्युनिकेशन तीसरे सेमेस्टर रिवाइज्ड, बीएफए तीसरे सेमेस्टर और मई 2015 में आयोजित एमटेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग चौथे सेमेस्टर, एमटेक ईसीई चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

Tags:    

Similar News