अब एक क्लिक पर मिलेगी स्कॉलरशिप की जानकारी, लांच हुआ मोबाइल एप

Update:2018-09-17 16:44 IST

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने 13 सितंबर, 2018 को देश की पहली "राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल मोबाइल एप" (एनएसपी मोबाइल एप) लांच की है। राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल मोबाइल ऐप गरीब और कमजोर वर्ग के छात्रों को होने वाली परेशानियों में मदद करेगा।

बता दें कि सभी छात्रवृत्तियां राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के माध्यम से प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) मोड के तहत जरूरतमंद छात्रों के बैंक खातों में सीधे दी जा रही हैं।

एप की खासियत

छात्रों को इस मोबाइल एप पर विभिन्न छात्रवृत्ति के बारे में सारी जानकारी मिल जाएगी।

वे अपने घर में बैठे छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने में सक्षम होंगे।

छात्र इस मोबाइल एप पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं।

छात्र अपने आवेदन, छात्रवृत्ति वितरण आदि की स्थिति की जांच कर सकते हैं।

दूर-दराज, पहाड़ी क्षेत्रों, उत्तर पूर्व के छात्र सबसे अधिक लाभान्वित होंगे।

इस दौरान मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उल्लेख किया कि पिछले 4 वर्षों के दौरान मोदी सरकार के "Empowerment without Appeasement" नीति ने सुनिश्चित किया है कि अल्पसंख्यक गरीब और कमजोर वर्गों के छात्रों को विभिन्न छात्रवृत्ति कार्यक्रमों से लाभान्वित किया जाएं।

Tags:    

Similar News