LU की डिग्री से अब नहीं होगी छेड़छाड़, देगा हाई सिक्यॉरिटी फीचर

लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) की डिग्री से अब कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा इस बार एलयू दीक्षांत समारोह में छात्रों को हाईटेक सिक्यॉरिटी से लैस डिग्री देने जा रहा है।

Update:2017-10-16 17:16 IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) की डिग्री से अब कोई छेड़छाड़ नहीं कर सकेगा इस बार एलयू दीक्षांत समारोह में छात्रों को हाईटेक सिक्यॉरिटी से लैस डिग्री देने जा रहा है।

इसमें 8 नए सिक्यॉरिटी फीचर मौजूद होंगे, जबकि वर्तमान डिग्री में 3 से 4 फीचर मौजूद हैं। इस बदलाव के बाद ड्यूप्लिकेट डिग्री तैयार नहीं की जा सकेगी।

कई फीचर शामिल

डिग्री में नए सिक्यॉरिटी फीचर के रूप में माइक्रो टेक्स्ट जोड़ा जाएगा, जिसमें बारीक अक्षरों में एलयू का नाम लिखा होगा, जिसे कॉपी और स्कैन नहीं किया जा सकेगा। माइक्रो लेटर होंगे, जो लेंस से ही देखे जा सकेंगे। इनके अलावा यूवीप्रूफ इंक, वॉटरमार्क सहित कई फीचर शामिल हैं।

Tags:    

Similar News