Jee Exam: jee एग्जाम की जारी हुई परीक्षा तिथि, जाने पहला JEE परीक्षा कब हुई थीं.
Iit jee exam: iit jee परीक्षा तिथि की घोषणा हो चुकी है, 18 मई को exam होगा
IIT jee: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा - एडवांस्ड की परीक्षा तिथि जारी कर दी गयी है। जेईई एडवांस्ड परीक्षा 18 मई, 2025 को सम्पन्न होगी । Jee एडवांस के दो पेपर होंगे-प्रथम प्रश्नपत्र और द्वितीय प्रश्नपत्र. ये परीक्षा तीन घंटे के लिए संचालित होगी.जईईड एडवांस्ड 2025 परीक्षा आगामी दो सत्रों सम्पन्न होगी । प्रथम प्रश्नपत्र प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और द्वितीय प्रश्नपत्र दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सम्पन्न होगा.
JEE एडवांस परीक्षा की जारी हुई अधिसूचना
आईआईटी कानपुर द्वारा jee एडवांस्ड कोर्स के लिये नोटिफिकेशन 2025 जारी हो चुका है. इसके लिए जल्द ही अधिकृत वेबसाइट पर योग्यता मानदंड, आवेदन शुल्क, परीक्षा पद्धति , अंकन योजना और अन्य विवरण सहित jee एडवांस्ड 2025 विवरण अपलोड किये जाएंगे
जेईई एडवांस्ड 2025 योग्यता
संयुक्त प्रवेश बोर्ड (JAB) द्वारा पिछले JEE एडवांस्ड 2025 से कुछ बदलाव किये जा रहे हैं. इस दौरान JEE एग्जाम में एटेम्पट की संख्या घटाकर दो कर दी गयी है । पहले तीन बार ये परीक्षा आयोजित की जाती थीं लेकिन वर्तमान में इसे कम करके दो कर दिया गया है.
इतने परीक्षार्थी होंगे शामिल
जेईई मेन 2025 परीक्षा के लिए बीई , बीटेक पेपर में टॉप के 2,50,000 कैंडिडेट्स शामिल हो सकते हैं. वे जेई एडवांस परीक्षा के लिए पात्र होंगे.
पहला jee एग्जाम कब हुआ था
भारत में सर्वप्रथम. IIT एंट्रेंस एग्ज़ाम 18 अगस्त, 1951 को बंगाल के खड़गपुर में आयोजित किया गया था. उस समय इसका नाम जॉइंट एंट्रेंस एग्ज़ामिनेशन (JEE) था.आईआईटी जेईई एक एकल-चरण वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा है जिसमें कैंडिडेट की स्किल्स और तार्किक समझ और विश्लेषणात्मक क्षमता का निरिक्षण किया जाता है. ये एग्जाम तीन घंटे का होगा और इसकी समय अवधि में दो पेपर शामिल हैं। दोनों पेपर, पेपर-1 और पेपर-2 में भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित पर तीन अलग-अलग खंड होंगे।