Ailet Exam: Ailet exam के एडमिट कार्ड हुए जारी, जानें क्यों होती है ये परीक्षा

Ailet Exam 2024: Ailet परीक्षा भारतीय स्तर पर आयोजित होती है इसके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं

Update:2024-11-27 15:10 IST

Ailet 2024: ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस प्रवेश पत्र प्रकाशित कर दिए गए हैं। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली (NLU Delhi) द्वारा AILET Exam 2025 के लिए प्रवेश पत्र अधिकृत वेबसाइट https:// national lawuniversitydelhi.in पर घोषित कर दिए गए हैं। AILET परीक्षा में जो अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं वे वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। कैंडिडेट  स्टेप्स को फॉलो करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

 लॉ प्रवेश परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम कैंडिडेट्स nlu दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाएं।अब कैंडिडेट लॉगिन टैब पर विजिट करें। पंजीकरण और पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करें। AILET 2025 एडमिट हॉल टिकट 2025 स्क्रीन पर शो होगा । एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें।

ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट उत्तर कुंजी दर्ज होने वाली आपत्ति की समीक्षा होंगी. समीक्षा पूरी होने के बाद फाइनल उत्तरकुंजी और परीक्षा परिणाम की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. अधिक  जानकारी के लिए कैंडिडेट्स वेबसाइट  पर जा l सकते हैं। 

कैंडिडेट्स एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उसमे उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, जन्मतिथि, श्रेणी, प्रोगाम का नाम, रोल नंबर, आवेदन संख्या, परीक्षा केंद्र का विवरण, परीक्षा का नाम और समय और परीक्षा के दिन के निर्देश जैसे विवरण चेक कर सकते हैं।

परीक्षा 8 दिसंबर को होंगी इसका समय  दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक ऑफ़लाइन मोड में होगा. AILET का एग्जाम पेन-पेपर मोड में आयोजित होगा । परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न होने के बाद इसकी उत्तर कुंजी रिलीज की जाएगी। Ailet की अस्थायी उत्तरकुंजी आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होगी। आंसर-की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए कैंडिडेट्स को एक निर्धारित डेडलाइन दी जाएगी। इस दौरान उम्मीदवारों को शुल्क के साथ चुनौती दर्ज करानी होगी। 

परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी पोर्टल् पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। साथ ही इसके लिए ऑब्जेक्शन भी उठा सकेंगे। 

Tags:    

Similar News