CAT 2024: Cat exam 2024 की उत्तर कुंजी हुई जारी, जानें क्यों होता है ये exam

CAT EXAm: cat परीक्षा की उत्तर कुंजी प्रकाशित हो चुकी है कैंडिडेट्स अधिकृत वेबसाइट से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं;

Update:2024-11-29 14:49 IST

CAT 2024 : भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कलकत्ता द्वारा कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) उत्तर कुंजी के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट और प्रश्न पत्र भी प्रस्तुत कर दिए गए हैं। जिन भी कैंडिडेट्स ने ये परीक्षा दी थीं वे आधिकारिक वेबसाइट (iimcat.ac.in) के जरिये 1, 2 और 3 स्लॉट हेतु CAT 2024 उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।कैट आंसर की और कैट रिस्पॉन्स शीट 2024 डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड की जरूतत पड़ेगी । उत्तर कुंजी कैंडिडेट को सही उत्तरों से करने और अपने अंकों का अनुमान लगाने की अनुमति देती है।

इतना लगेगा आपत्ति शुल्क

कैंडिडेट्स को प्रत्येक प्रश्नों हेतु 1,200 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा. कैट आंसर की को चुनौती देने की अंतिम तिथि जल्द ही अधिकृत वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी।cat की परीक्षा लगभग 170 परीक्षा शहरों में फैले परीक्षा केंद्रों में संचालित की गई थी। अधिकृत वेबसाइट के अनुसार, IIM द्वारा परीक्षा की सुरक्षा के लिए जो प्रवधान दिए गए उसमे चुनिंदा स्थानों पर मोबाइल जैमर लगाना भी शामिल था। 

क्यों होती है कैट परीक्षा 

Cat की परीक्षा मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री के लिए हासिल. की जाती है. कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) परीक्षा, देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित होती है. इस परीक्षा का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) करते हैं. आईआईएम और देश के दूसरे प्रेस्टीज मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन के लिए कैट exam उत्तीर्ण करना अति आवश्यक है.

कैट एंट्रेंस परीक्षा

कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट राष्ट्रीय स्तर की एमबीए एंट्रेंस परीक्षा है. इसका आयोजन हर साल इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट द्वारा किया जाता है. इस बार यह परीक्षा देशभर के 170 शहरों में 389 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. परीक्षा में लगभग 3.29 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. कैट परीक्षा तीन स्लॉट में हुई थी. स्लॉट 1 की परीक्षा सुबह 8.30 बजे से 10.30 बजे तक, स्लॉट 2 की परीक्षा दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे तक और स्लॉट 3 की परीक्षा शाम 4.30 बजे से शा 6.30 बजे तक चली थी.


Tags:    

Similar News