LUCKNOW UNIVERSITY ने बढ़ाई सीटें, एडमिशन में हुई मारामारी

Update: 2016-07-18 09:19 GMT

लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) ने 33 प्रतिशत बढ़ी हुई सीटों पर एडमिशन ले लिए हैं। ज्यादातर डिग्री कॉलेजों में ग्रेजुएशन एडमिशन और काउंसलिंग शुरू हो गए है।

एडमिशन में हुई मारामारी

-एलयू से संबद्ध डिग्री कॉलेजों में हर साल 10 फीसदी सीट बढ़ाने का आदेश जारी किया जाता है।

-12वीं में इस साल सभी बोर्ड का रिजल्ट 90 प्रतिशत से ज्यादा आया है। इसी कारण एडमिशन में काफी मारामारी है।

-इस साल एलयू ने अपने यहां 33 फीसदी सीटें बढ़ाकर एडमिशन लिए हैं।

-दूसरी ओर डिग्री कॉलेज में सीट बढ़ोतरी पर कोई आदेश जारी नहीं किया है।

-सबसे ज्यादा मारामारी बीकॉम में एडमिशन को लेकर है।

गैर पसंद सीटों पर करना पड़ेगा समझौता

-सीट न बढ़ने की वजह से स्टूडेंट्स बीए या अन्य कोर्सेज में दाखिले ले रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि एक बार एडमइशन लेने के बाद अगर सीटें बढ़ेंगी भी तो उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा।

-उनका कहना है कि एडमिशन लेने के बाद उनकी फीस फंस जाएगी।

-ऐसे में उन्हें गैर पसंद की सीट पर ही समझौता करना पड़ेगा।

-यूपी के उच्च शिक्षा मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने भी सीट न बढ़ाने का संज्ञान लिया है।

-शनिवार को एलयू में सेशन शुरू होने पर पहुंचे मंत्री से स्टूडेंट्स ने यह मुद्दा उठाया था। इस पर उन्होंने प्रमुख सचिव से इस संबंध में बात करके सीट बढ़ोतरी पर जानकारी मांगी थी।

Tags:    

Similar News