MAH B.P.Ed.-CET, LLB3Y-CET & B.Ed results 2022: आज जारी होंगे एमएएच बी.पी.एड. समेत अन्य कोर्स के नतीजे
MAH B.P.Ed.-CET, LLB3Y-CET & B.Ed results 2022: उम्मीदवार जो उपरोक्त पाठ्यक्रमों के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं।
MAH B.P.Ed.-CET, LLB3Y-CET & B.Ed results 2022: स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल, महाराष्ट्र आज यानी 12 सितंबर 2022 को एमएएच बी.पी.एड.-सीईटी, एलएलबी3वाई-सीईटी और बी.एड के नतीजे जारी करेगा। वे उम्मीदवार जो उपरोक्त पाठ्यक्रमों के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। रिजल्ट के लिंक आज शाम 5 बजे तक एक्टिव हो जाएगा। उम्मीदवार नीचे दिए इन आसान तरीकों के माध्यम से अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।
How to check MAH B.P.Ed.-CET, LLB3Y-CET & B.Ed results 2022: ऐसे चेक करें रिजल्ट
- आवेदक सबसे पहले एमएएचसेट की आधिकारिक वेबसाइट mahacet.org पर जाएं।
- कोर्स के नाम पर क्लिक करे और सबमिट पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन लिंक पर क्लिक करना होगा।
- लॉगिन विवरण दर्ज करे और सबमिट पर क्लिक करें।
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- रिजल्ट चेक करे और पेज डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
आपको बता दें कि एमएएच-बी.पी.एड.-सीईटी परीक्षा 2 अगस्त को आयोजित की गई थी और इसी परीक्षा को फिर से 27 अगस्त, 2022 को आयोजित हुई थी। इसी क्रम में 2 अगस्त, 3 अगस्त को एमएएच-एलएलबी 3 वाई-सीईटी परीक्षा आयोजित की गई थी और 27 अगस्त 2022 को पुन: परीक्षा संपन्न हुई थी। एमएएच बी.एड. (सामान्य और विशेष) परीक्षा 21 अगस्त से 23 अगस्त, 2022 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।