देश का पहला रेलवे इंजीनियरिंग कॉलेज की शुरुआत करेगा ये इंस्टीट्यूट, करवाएगा डिग्री कोर्स

एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन पुणे (MIT PUNE) एक रेलवे इंजीनियरिंग कॉलेज की शुरुआत करने जा रहा है, जो सोलापुर जिले के बर्शी में है। संस्थान के दावों के मुताबिक कॉलेज अपने किस्म का देश का इकलौता कॉलेज होगा। ऐसे स्टूडेंट्स जो रेलवे में काम करने की इच्छा रखते है, उनके लिए ये इंस्टिट्यूट उनकी बेहतरी के लिए काम करेगा। कॉलेज की शुरूआत इस अकैडमिक ईयर से जून-जुलाई माह में शुरू हो सकता है।;

Update:2017-04-23 19:03 IST

नई दिल्ली : एमआईटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन पुणे (MIT PUNE) एक रेलवे इंजीनियरिंग कॉलेज की शुरुआत करने जा रहा है, जो सोलापुर जिले के बर्शी में है। संस्थान के दावों के मुताबिक कॉलेज अपने किस्म का देश का इकलौता कॉलेज होगा। ऐसे स्टूडेंट्स जो रेलवे में काम करने की इच्छा रखते है, उनके लिए ये इंस्टिट्यूट उनकी बेहतरी के लिए काम करेगा। कॉलेज की शुरूआत इस अकैडमिक ईयर से जून-जुलाई माह में शुरू हो सकता है।

क्या कहना है एमआईटी के अधिकारियों का?

-एमआईटी के अधिकारियों के अनुसार इसके लिए इंस्टिट्यूट को ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) से अप्रूवल मिल चुका है।

-अधिकारियों के मुताबिक इंडियन रेलवे दुनिया का सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है।

-इसके बावजूद भी इंडिया में रेलवे इंजीनियरिंग को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया जाता।

-उन्होंने ये भी कहा कि चीन में सिर्फ इंजीनियरिंग से जुड़े 80 कोर्स पढ़ाए जाते हैं।

-जब देश में बुलेट ट्रेन जैसे नए-नए प्रोजेक्ट लॉन्च होने जा रहे हैं ऐसे में रेलवे इंजीनियर्स की जरूरत और मांग दोनों ही बढ़ सकती है।

इन स्ट्रीम्स में मिलेगी डिग्री

-कॉलेज में रेलवे इंजीनियरिंग में डिग्री कोर्स करवाएगी।

-इनमें रेलवे सिस्टम प्लानिंग, रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर, रेलवे ऑपरेशन और भी अन्य विषय भी पढ़ाए जाएंगे।

-इसके अलावा सिविल इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलिकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर

इंजीनियरिंग, इंडस्ट्रीयल एंड प्रोडक्शन इंजीनियरिंग और रेलवे सिस्टम इंजीनियरिंग बी पढ़ाया जाएगा।

Tags:    

Similar News