UPSEE 2017: इस बार इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री ने छुड़ाए पसीने, 1 लाख से अधिक छात्रों ने दी परीक्षा

उत्तर प्रदेश (यूपी) के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रविवार (16अप्रैल) को यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) यूपी के 162 सेंटर्स पर आयोजित की गई। इसके साथ ही अन्य प्रदेशों में 14 सेंटर्स पर यह परीक्षा आयोजित की गई।;

Update:2017-04-16 16:27 IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश (यूपी) के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए रविवार (16अप्रैल) को यूपी राज्य प्रवेश परीक्षा (UPSEE) सूबे के 162 सेंटर्स पर आयोजित की गई। इसके साथ ही अन्य प्रदेशों में 14 सेंटर्स पर यह परीक्षा आयोजित की गई।

यूपीएसईई कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर कुलदीप सहाय के मुताबिक इस बार यह परीक्षा 1.34 लाख स्टूडेंट्स ने दी।

छात्रों के मुताबिक इस बार की परीक्षा में इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री ने थोड़ा परेशान किया बाकी पेपर आसान था।

लखनऊ में 17 सेंटर्स पर एग्जाम

-प्रोफेसर कुलदीप सहाय ने बताया कि लखनऊ में 17 सेंटर्स पर परीक्षा हुई।

-बीटेक कोर्सेज के लिए पेपर 600 मार्क्स का था जो कि तीन भाग में था।

-इसमें मैथ्स, फिजिक्स और कैमिस्ट्री के सेक्शन 200-200 मार्क्स के थे।

क्या कहना है छात्रों का?

-केंद्रीय विद्यालय तोपखाना में एग्जाम देने आए विकासनगर के धीरज कुमार ने बताया कि पेपर आसान था।

-हालांकि इनऑर्गेनिक केमिस्ट्री थोड़ी कठिन आई थी लेकिन फिजिक्स का सेक्शन आसान था।

-एनसीईआरटी की बेसिक किताबों से ही ज्यादातर सवाल थे।

-वहीं प्रशांत सिंह ने बताया कि गणित का सेक्शन थोड़ा लेंदी था, लेकिन कुल पेपर आसान था।

-वहीं शेरवुड कॉलेज सेंटर पर परीक्षा देने आए कुलदीप यादव ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा पेपर सरल था।

क्या कहा यूपीएसईई के कोऑर्ड‍िनेटर?

-यूपीएसईई के कोऑर्ड‍िनेटर प्रो. कुलदीप सहाय ने बताया कि कैंड‍ि‍डेट्स को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:30 बजे ही बुला लिया था।

-उनका कहना था कि कैंडिडेट्स को अपने साथ आधार कार्ड लाना जरूरी था।

-परीक्षा केंद्र में प्रवेश आवेदन फॉर्म में दिए गए आधार नंबर से मैच करने के बाद ही दिया गया।

सबसे अधिक सेंटर वाराणसी में

-यूपी में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र वाराणसी में हैं।

-वहीं, राज्य के बाहर दिल्ली में 5, जयपुर में 2, देहरादून में 2 और मुंबई, रांची, पटना, भोपाल, कोलकाता में 1-1 सेंटर बनाए गए हैं।

-प्रो. कुलदीप ने बताया कि 16 अप्रैल को पेपर एक (बीटेक-बीफॉर्मा) में 120864, पेपर दो (बीटके बायोटेक्नोलॉजी व बीफॉर्मा) में 13767, पेपर तीन (बीटेक एग्रीकल्चर) में 90 और पेपर चार (बीऑर्क) में 7240 अभ्यर्थी शामिल हुए।

Tags:    

Similar News