Neet PG : NEET PG के लिए मॉप अप राउंड के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम हुआ शुरू, जानें जरूरी प्रक्रिया

Neet PG 2025: NEET PG ROUND के लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है कैंडिडेट अधिकृत वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं;

Update:2025-02-03 22:18 IST

Neet PG Counselling: NEET PG काउंसलिंग में मध्य प्रदेश चिकित्सा शिक्षा निदेशालय (DME) द्वारा एमपी नीट पीजी मॉप-अप राउंड के लिए काउंसलिंग कार्यक्रम 2024 जारी कर दी गयी है। इस चरण के लिए योग्य अभ्यर्थी की सूची 7 फरवरी को अधिकृत वेबसाइट dme.mponline.gov.in. पर उपलब्ध कराई जाएगी।विभिन्न राज्यों के 75 से अधिक मेडिकल अभ्यर्थियों द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अखिल भारतीय कोटा (AIQ) के अंतर्गत मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा नीट पीजी राउंड 3 सीट आवंटन को कैंसिल करने क़ी मांग की गयी है। 

कुछ राज्यों में mcc neet pg राउंड 3 काउंसलिंग, राज्य स्तर पर द्वितीय चरण क़ी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिससे कई अभ्यर्थियों को अनुचित लाभ दिया गया है । स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नीट पीजी कट-ऑफ प्रतिशताइल भी घटा दिया कि सीटें रिक्त न रहें।

योग्य पात्र होंगे अभ्यर्थी 

राज्य कोटे के बहुत सारे कैंडिडेट्स AIQ राउंड 3 के लिए योग्य पात्रा नहीं थे, उन्हें MCC NEET PG तृतीय काउंसलिंग के पंजीकरण के लिए सीट ब्लॉक करने का अवसर मिल गया। जब राज्य राउंड 2 काउंसलिंग शुरू हुई, तो वे  विकल्प मिलने पर AIQ सीट छोड़ने में सक्षम हो गए, जिससे अन्य हुआ I

26 हजार से अधिक डिप्लोमा होंगे शामिल 

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (MBE) द्वारा 6,102 सरकारी, निजी, डीम्ड/केंद्रीय विश्वविद्यालयों में लगभग 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (एमडी), 13,649 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS) और 922 पीजी डिप्लोमा में प्रवेश के स्नातकोत्तर परीक्षा, नीट पीजी 2025 के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश पीजी परीक्षा संचालित करते हैं 


Tags:    

Similar News