NEET UG-2022 Results: एनटीए ने जारी किया NEET UG-2022 के नतीजें
NEET UG-2022 Results: उम्मीदवार एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट.nta.nic.in के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं।
NEET UG-2022 Results: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2022 की 'आंसर की' जारी कर दी हैं। उम्मीदवार एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in के जरिए रिजल्ट देख सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं। NEET 2022 की आंसर की देखने के लिए किसी लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है। आपको बता दें कि एजेंसी ने स्नातक मेडिकल प्रवेश परीक्षा के परिणाम भी घोषित कर दिए हैं।
गौरतलब है कि NEET की अंतिम 'आंसर की' का उपयोग स्कोर की गणना और परिणाम तैयार करने के लिए किया जाता है। इसके साथ ही उम्मीदवारों को पहले जारी की गई प्रारंभिक 'आंसर की' को चुनौती देने की अनुमति दी गई थी। अब अंतिम रूप से जारी आंसर की पर आपत्ति उठाने का कोई प्रावधान नहीं है।
NEET UG-2022 Results: ऐसे चेक करें परिणाम
उम्मीदवार सबसे पहले एनटीए के आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध 'final answer key' की के लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और इसका उपयोग करके अपने स्कोर की गणना करें।
राजस्थान की तनिष्का ने हासिल किया फर्स्ट रैंक
दरअसल बुधवार शाम को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) यूजी-2022 के जारी परिणामों में, राजस्थान की तनिष्का ने 17.64 लाख उम्मीदवारों में शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं दिल्ली के वत्स आशीष बत्रा और कर्नाटक के ऋषिकेश नागभूषण गंगुले ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसके साथ तनिष्का ने दूसरे, तीसरे और चौथे रैंक के लोगों के साथ समान स्कोर (715) साझा किया।
टॉप 50 कैंडीडेट में शामिल हैं 18 महिला उम्मीदवार
इस बार नीट एग्जाम में देश भर के टॉप 50 उम्मीदवारों में से 18 महिलाएं हैं, जबकि 32 पुरुष उम्मीदवार हैं जिन्होंने भारत में शीर्ष 50 की सूची में जगह बनाई। देश में टॉप 10 में शामिल अन्य लोगों में कर्नाटक से रूचा पावाशे (715), तेलंगाना से एराबेली सिद्धार्थ राव (711), महाराष्ट्र से ऋषि विनय बाल्से (710), पंजाब से अर्पित नारंग (710), कर्नाटक से कृष्णा एसआर (710), गुजरात से जील विपुल व्यास (710) , जम्मू-कश्मीर से हाज़िक परवेज लोन (710) अंक प्राप्त किए।