LU न्यू कैंपस में स्टूडेंट्स का हंगामा, रिजल्ट खराब होने से भड़के छात्र
लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) न्यू कैंपस में शनिवार (11 जनवरी) को लॉ के फर्स्ट ईयर के छात्रों ने हंगामा किया। रिजल्ट खराब होने की वजह से स्टूडेंट्स नाराज है। परीक्षा विभाग पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। एलयू में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी। परिसर में वीसी मुर्दाबाद के नारे लगे। परिसर के मुख्य गेट पर छात्रों ने ताला लगाया। मौके पर पुलिस भी पहुंची।;
लखनऊ : लखनऊ यूनिवर्सिटी (LU) न्यू कैंपस में शनिवार (11 जनवरी) को लॉ के फर्स्ट ईयर के छात्रों ने हंगामा किया। रिजल्ट खराब होने की वजह से स्टूडेंट्स नाराज है। परीक्षा विभाग पर मनमानी का आरोप लगा रहे हैं। एलयू में स्टूडेंट्स का प्रदर्शन जारी। परिसर में वीसी मुर्दाबाद के नारे लगे। परिसर के मुख्य गेट पर छात्रों ने ताला लगाया। मौके पर पुलिस भी पहुंची।
लॉ छात्रों ने किया हंगामा
-एलयू के छात्र विवेक सिंह ने बताया कि लॉ के फर्स्ट सेमेस्टर के स्टूडेट्स के साथ परीक्षा विभाग मनमानी कर रहा है।
-उनका कहना है कि इस बार घोषित रिजर्ल्ट में छात्रों के साथ धांधली की गई हैं।
-स्टूडेंट्स की कॉपियों को ठीक से जांचा नहीं गया है। इसके चलते कई छात्रों के रिजल्ट खराब हो गए।
-विवेक ने कहा कि परीक्षा विभाग में संपर्क करने पर वहां से छात्रों को भगाया दिया गया।
क्या कहना है एलयू के कंट्रोलर का?
-एलयू के कंट्रोलर प्रोफेसर एके शर्मा ने बताया कि छात्र बेकार में हंगामा कर रहे हैं।
-उन्होंने कहा कि अभी तक किसी भी छात्र ने लिखित में किसी ने शिकायत नहीं की है।
-छात्रो से बातचीत की जा रही है।
-उनका कहना है कि अगर वास्तव में किसी रिजल्ट में गड़बड़ हुई है तो उसे सुधार लिया जाएगा।