NIRF ने इंडिया रैंकिंग 2016 की घोषणा, जानिए नार्थ इंडिया के टॉप इंस्टिट्यूट्स

Update: 2016-09-19 14:53 GMT

नई दिल्ली :नेशनल इंस्टिट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF ) ने इंडिया रैंकिंग 2016 की घोषणा की है। इस रैंकिंग के लिए साल 2017 में फिर से कई एजुकेशनल इंस्टिट्यूट से आवेदन मांगे गए है। रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 30 सितंबर, 2016 है। नई रैंकिंग 3 अप्रैल 2017 को आएगी।

ये भी पढ़ें... GRE-GMAT में छात्र ना हों कंफ्यूज, जानिए इनमें क्या हैं फर्क

इससे पहले एनआईआरएफ कार्यक्रम 'इंडिया रैंकिंग' के तहत भारत सरकार ने अप्रैल, 2016 में देश के सर्वोच्च संस्थानों की लिस्ट जारी की थी। इसमें 3500 से अधिक संस्थानों ने भाग लिया था। आईए जानते हैं इस लिस्ट में उत्तर भारत के मुख्य संस्थानों को कितनी रैंकिंग मिली थी।

ये भी पढ़ें... IIM लखनऊ में दाखिले का मौका, 31 अक्टूबर तक करें अप्लाई

कॉलेज रैंक

-आईआईटी दिल्ली : 03

-आईआईटी कानपुर : 05

-आईआईटी रुड़की : 06

-आईआईटी रोपड़ : 09

-आईआईटी वाराणसी : 14

-आईआईटी इंदौर : 16

-आईआईटी मंडी : 20

-मोतीलाल नेहरु नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद : 23

-थापर यूनिवर्सिटी, पटियाला : 27

-पीईसी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ : 38

-जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली : 41

-डॉ. बी आर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर : 42

-इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली : 43

-एनआईटी, कुरुक्षेत्र : 48

-एनआईटी, हमीरपुर : 51

-सेंट लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, संगरूर : 56

-आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर (स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) : 58

-जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा : 60

-एनआईटी, रायपुर : 63

-एनआईटी, श्रीनगर : 67

-पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एंड मैनुफैक्चरिंग (आईआईआईटीडीएम), जबलपुर : 77

-एनआईटी, दिल्ली : 92

-नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी : 99

-यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ : 100

Similar News