ICSE 2017 RESULT: सस्पेंस बरकरार, रिजल्‍ट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (ICSE 2017) के रिजल्‍ट को लेकर फिलहाल कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। आईसीएसई के परिणाम की घोषणा की रिपोर्ट पिछले साल के आंकड़ों पर आधारित थी। बोर्ड ने इससे पहले छात्रों और उनके अभिभावकों से आग्रह किया था कि वे इस संबंध में कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट को चैक करें।;

Update:2017-05-18 16:47 IST

नई दिल्ली : काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (ICSE 2017) के रिजल्‍ट को लेकर फिलहाल कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें... मई कें अंत में जारी होंगे CBSE के 10वीं और 12वीं परिणाम

आईसीएसई के परिणाम की घोषणा की रिपोर्ट पिछले साल के आंकड़ों पर आधारित थी। बोर्ड ने इससे पहले छात्रों और उनके अभिभावकों से आग्रह किया था कि वे इस संबंध में कोई भी जानकारी हासिल करने के लिए सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट को चैक करें।

ये भी पढ़ें... Punjab Board: 12वीं में फेल छात्रों का साल नहीं होगा बर्बाद, अगले माह फिर दे पाएंगे एग्जाम

ऐसे देखें परिणाम

-रिजल्ट सीआईएससीई की ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जारी होगा।

-छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा रजिस्ट्रेशन नंबर से परिणाम देख सकेंगे।

-गौरतलब है कि पांच विधानसभा चुनावों के कारण आईसीएसई के एग्जाम में छोड़ी देरी की गई थी।

-आईसीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा, जो कि पहले 27 फरवरी से 31 मार्च के बीच होने वाली थी, फिर 10 मार्च से शुरू होकर 21 अप्रैल के बीच हुई थी।

ये भी पढ़ें... CBSE स्कूलों का करेगा मूल्यांकन! अब अच्छे स्कूल का चुनाव करना होगा आसान

कुल पास 98.54 फीसदी

-पिछले साल आईसीएसई के परिणाम आईएससी क्लास 12वीं के रिजल्ट के साथ ही 6 मई को घोषित कर दिए गए थे।

-पिछले वर्ष आईसीएसई में 91,172 लड़के पास हुए थे जबकि 74,885 लड़कियां पास हुई थीं।

-कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 98.54 रहा था।

-हर साल सीआईएससीई, आईसीएसई और आईएससी परीक्षा आयोजित करवाती है।

Tags:    

Similar News