CUET : Cuet की नई website की गयी लॉन्च, जानें पूरी डिटेल यहाँ

Cuet की नई वेबसाइट लॉन्च की गयी है पूरी डिटेल इससे संबंधित अधिकृत वेबसाइट पर दी गयी है;

Written By :  Garima Shukla
Update:2025-02-24 08:40 IST

NTA Exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा  कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2025) की एक नई अधिकृत वेबसाइट जारी कर दी गयी है। इसका एड्रेस cuet.nta.nic.in है I अब अभ्यर्थी सीयूईटी यूजी 2025 से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त कर सकेंगे। एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2025 के रेजिस्ट्रेशन की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।


पंजीकरण ऐसे होंगे शुरू 

अभ्यर्थी के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होंगे और वे अधिकृत वेबसाइट से अपना रेजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस बार परीक्षा का आयोजन केंद्रीय, राज्य, निजी और डिम्ड विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए किया जाएगा।

परीक्षा पद्धति 

सीयूईटी यूजी परीक्षा एक बार संचालित की जाएगी और यह कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) पैटर्न पर होगीI शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा बताया गया है एनटीए द्वारा सीयूईटी यूजी 2025 की परीक्षा तिथि जल्द ही प्रस्तुत की जाएगी। पिछले वर्ष (2024) में परीक्षा 15 से 18 मई तक पेन और पेपर पद्धति में और 21 से 24 मई तक ऑनलाइन प्रारूप में आयोजित की गई थी। कैंडिडेट्स एक समय में अधिकतम 5 विषयों के लिए परीक्षा में बैठ सकते हैं। प्रत्येक विषय के लिए परीक्षा की अवधि 1 घंटा निर्धारित की जाएगी ।

23 विषयों की होगी परीक्षा

सीयूईटी यूजी 2025 में कुल 23 विषयों की परीक्षा होगी, जो 13 भाषाओं में संचालित की जाएगी। पेपर में कुछ नये परिवर्तन किये गए हैं, यूजीसी द्वारा कुछ मुख्य विषयों को हटा दिया गया है, इन विषयों में 'Entrepreneurship', 'Teaching Aptitude', 'Fashion Studies', 'Tourism', 'Legal Studies', और 'Engineering Graphics' जैसे विषय प्रमुखता से सम्मिलित हैं।

ये है विषयों की सूची

अकाउंटेंसी/बुककीपिंग

बिजनेस स्टडीज

कृषि

भौतिकी

रसायन विज्ञान

गणित/आवश्यक गणित

जीवविज्ञान/जैविक विज्ञान/जैव रसायन/जैव प्रौद्योगिकी

प्रदर्शनी कला (नृत्य, नाटक, संगीत)

चित्रकला/दृश्य कला/व्यावसायिक कला

भूगोल/भूतत्व विज्ञान

इतिहास

गृह विज्ञान

मास मीडिया/मास कम्युनिकेशन

राजनीति विज्ञान

मनोविज्ञान

सामाजिक शास्त्र

संस्कृत

पर्यावरण विज्ञान

भारत में ज्ञान परंपरा और प्रथाएं

शारीरिक शिक्षा (योग, खेल)

मानवशास्त्र

अर्थशास्त्र/व्यावसायिक अर्थशास्त्र

कंप्यूटर विज्ञान/सूचना प्रैक्टिसेज

 इन विश्वविद्यालय में मिलेगा प्रवेश

सीयूईटी यूजी 2025 में कुल 46 विश्वविद्यालय भाग लेंगे। इनमें प्रमुख विश्वविद्यालयों जैसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU), दिल्ली विश्वविद्यालय (DU), बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU), जामिया मिलिया इस्लामिया (JMI) आदि शामिल हैं।

Tags:    

Similar News