नई दिल्ली : दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में ऑनलाइन आवेदन शुरू हुए 12 दिन हो चुके हैं। जैसे ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया अपने अंतिम दौर में पहुंचेंगी तो फार्म जमा कराने वाले आवेदकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी।
19 जून तक आवेदन प्रक्रिया जारी
-बीते 1 जून से शुरू हुए आवेदन प्रक्रिया के तहत शनिवार शाम 6 बजे तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने का आंकड़ा 2, 44, 995 तक पहुंच गया।
-फीस भुगतान के साथ फार्म जमा कराने वालों की संख्या 1, 38, 692 पहुंच गई है।
-अगले रविवार(19 जून) तक आवेदन प्रक्रिया जारी है।
-ऐसे में अगले सप्ताह के मध्य से फार्म जमा कराने वालों की संख्या मेें इजाफा होने लगेगा।
-प्रशासन की सलाह है कि अंतिम समय में फार्म जमा कराने से बचें और ध्यानपूर्वक फार्म को अंतिम तिथि समाप्त होने से पहले भर दें।
ऑनलाइन आवेदन का आंकड़ा
कुल छात्र आवेदकों की संख्या 68463
कुल छात्रा आवेदकों की संख्या 70223
ट्रांसजेंडर 06
अनारक्षित आवेदकों की संख्या 94465
ओबीसी आवेदकों की संख्या 9494
एससी आवेदकों की संख्या 20557
एसटी आवेदकों की संख्या 3466
पीडब्लयूडी आवेदकों की संख्या 710