PCS-J 2015 में लड़कियों ने मारी बाजी, अंशु शुक्ला ने किया टॉप

पीसीएस-जे 2015 में लखनऊ की अंशु शुक्‍ला ने पूरे यूपी में पहली रैंक हासिल कर टॉप किया है। इंदिरा नगर के सेक्टर-सी की रहने वाली अंशू ने 2009 में लखनऊ के स्प्रिंग डेल कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की। इसके बाद वह दिल्ली की इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की पढ़ाई की।

Update: 2016-08-06 13:39 GMT

लखनऊ : यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने शुक्रवार देर रात पीसीएस जे 2015 के रिजल्ट की घोषणा हुई। इस परीक्षा में 603 कैंडिडेट्स में से 195 उम्मीदवार सफल घोषित किए। जबकि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर आयोग ने 2 सीटों का रिजल्ट घोषित नहीं हुआ। इस एग्जाम में लड़कियों ने बाजी मारी।

लोकसेवा आयोग की उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) 2015 की प्रारंभिक परीक्षा पिछले साल कराई गई थी। इसमे दो सवालों को लेकर अब तक विवाद बना है।

राजधानी की अंशु शुक्ला ने किया टॉप

-पीसीएस-जे 2015 में लखनऊ की अंशु शुक्‍ला ने पूरे यूपी में पहली रैंक हासिल कर टॉप किया है।

-इंदिरा नगर के सेक्टर-सी की रहने वाली अंशू ने 2009 में लखनऊ के स्प्रिंग डेल कॉलेज से 12वीं की परीक्षा पास की।

-इसके बाद वह दिल्ली की इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से बीए एलएलबी की पढ़ाई की।

-साल 2014 में अपना कोर्स पूरा करने के बाद से ही उन्होंने पीसीएस-जे केलिए तैयारी शुरू कर दी।

-अंशु पिता अतुलकांत शुक्ला लंबे समय तक प्रयाग प्रभाग के वन अधिकारी रहे और वर्तमान में कानपुर में क्षेत्रीय वन अधिकारी हैं।

-इनके अलावा गोरखपुर के अंशुमालि पांडेय ने दूसरा और रूचि श्रीवास्‍तव ने तीसरा स्‍थान हासिल किया है।

Similar News