NEET में प्रियज मिश्रा की आॅल इंडिया में 17 वीं रैंक, मेरठ का नाम किया रोशन

मेरठ के प्रियज मिश्रा ने आॅल इंडिया 17 वीं रैंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि माता-पिता और शिक्षकों के मोटीवेशन से वह कामयाब हुए है। उनके पिता राम राजीव एलएलआरएम कॉलेज में रेडिएशन सेफ्टी आॅफिसर है। मां डॉ प्रीति मिश्रा शिक्षक है। प्रियज मिश्रा ने सेंट मैरीज से 90 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं और 10वीं में 96.8 प्रतिशत नंबर थे।

Update: 2016-08-17 08:38 GMT

मेरठ : सीबीएसई ने मंगलवार को मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन के लिए नीट (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) 2016 का परिणाम घोषित किया। मेरठ के 2 दर्जन से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की।

प्रियज मिश्रा ने 17वीं रैंक हासिल की। इसके अलावा सोनिका बंसल की 95वीं रैंक और चित्रांगना ने 12वीं कक्षा के साथ पहले ही प्रयास में 126 रैंक हासिल की।

परिजनो और शिक्षकों ने बढ़ाया मनोबल

-मेरठ के प्रियज मिश्रा ने आॅल इंडिया 17 वीं रैंक प्राप्त कर नाम रोशन किया है।

-उन्होंने बताया कि माता-पिता और शिक्षकों के मोटीवेशन से वह कामयाब हुए है।

-उनके पिता राम राजीव एलएलआरएम कॉलेज में रेडिएशन सेफ्टी आॅफिसर है। मां डॉ प्रीति मिश्रा शिक्षक है।

-प्रियज मिश्रा ने सेंट मैरीज से 90 प्रतिशत अंको के साथ 12वीं और 10वीं में 96.8 प्रतिशत नंबर थे।

इस तरह मिली कामयाबी

-प्रियज ने बताया कि उसने एक साल ब्रेक का फैसला किया।

-उसने नीट की तैयारी को टारगेट बेस बनाकर किया।

-अब वह दिल्ली के मौलाना मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लेना चाहते है।

-इसके अलावा सोनिका बंसल की 95 वीं रैंक और चित्रांगना ने 12 के साथ पहले ही प्रयास में 126 रैंक हासिल की।

Similar News