UPCET 2021 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू, जानिए क्या है आखिरी डेट
UPCET 2021 की आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते है।;
नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने उत्तर प्रदेश कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट ( UPCET) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बता दें कि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल 2021 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार NTA द्वारा जारी किए गए आधिकारिक वेबसाइट upcet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कब है आखिरी तारीख
आपको बता दें कि UPCET 2021 की आवेदन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन जाकर आवेदन कर सकते है। इस आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल 2021 तक है। UPCET 2021 की परीक्षा 18 मई 2021 को निर्धारित की गई है। जानकारी के लिए बता दें कि फॉर्म भरते वक्त कोई भी त्रुटि न हो, वरना आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।
विश्वविद्यालयों पाठ्यक्रम
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UPCET) 2021 का आयोजन सरकार द्वारा कई व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए करेगी। सहायता प्राप्त संस्थान और निजी अनएडेड इंस्टीट्यूशन जो डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय (AKTU), मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT), हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय (HBTU) और उत्तर प्रदेश के कुछ राज्य विश्वविद्यालयों से शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए संबद्ध हैं। जानकारी के मुताबिक, इन विश्वविद्यालयों में B.Pharm, B.Des, BHMCT, B.Voc, BFA, BFAD, MCA, MBA आदि पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है।
आधिकारिक वेबसाइट पर प्राप्त करें जानकारी
इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट www.nta.ac.in पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। यहां उन्हें बुलेटिन में पात्रता, परीक्षा योजना, परीक्षा केंद्र, परीक्षा अवधि / परीक्षा, परीक्षा शुल्क, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी मिलेगी।